Bigg Boss 19 : छोटे पर्दे के सबसे विवादित और चर्चित शो बिग बॉस 19 को लेकर चर्चा जोरों पर है. इस बार शो को लेकर फैंस के बीच उत्साह कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. सलमान खान के इस शो में इस बार किस-किस सेलेब की एंट्री होगी, इस पर अटकलें तेज हैं. अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस कनिका मान को शो में हिस्सा लेने का ऑफर मिला है.
‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ और खतरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शोज से लोकप्रियता बटोर चुकीं कनिका मान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बताया जा रहा है कि बिग बॉस से जुड़ा ऑफर उन्हें मिला है. बिग बॉस ताजा खबरी नामक एक इंस्टाग्राम पेज के मुताबिक, कनिका से शो में एंट्री को लेकर संपर्क किया गया है.
फिलहाल कनिका मान या शो के मेकर्स की ओर से इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन दर्शकों के बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि कनिका इस बार वाकई बिग बॉस के घर में कदम रख सकती हैं. दिलचस्प बात ये है कि इससे पहले भी सीजन 18 को लेकर कनिका का नाम सामने आ चुका था, लेकिन तब बात बन नहीं पाई थी.
View this post on Instagram
A post shared by Kaneekaa Mann (@officialkanikamann)
कब शुरू होगा बिग बॉस 19?
हर साल की तरह इस बार भी बिग बॉस अक्टूबर में शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन अब खबरें हैं कि बिग बॉस 19 इस बार जल्दी, यानी जुलाई के आखिरी हफ्ते में शुरू हो सकता है। हालांकि, तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
पिछली बार किसने मारी बाजी?
बिग बॉस 18 के विजेता रहे थे टीवी एक्टर करणवीर मेहरा, जिनकी गेम प्ले और रणनीति ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. अब देखना होगा कि इस बार कौन इस शो में तहलका मचाएगा.
संबंधित ख़बरें
Most Viewed
Viral
Copyright © 2025 The Samachaar
