Aaj Ka Rashifal 21, August 2025 : हर दिन की शुरुआत से पहले हम यह जानने की कोशिश करते हैं कि दिन हमारे लिए कैसा रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों की चाल हमारे जीवन पर गहरा असर डालती है. किसी दिन खुशियों और तरक्की के योग बनते हैं, तो किसी दिन सावधान रहने की जरूरत होती है. 21 अगस्त 2025 का दिन भी कुछ राशि वालों के लिए सौभाग्यशाली रहेगा, वहीं कुछ राशियों को अपने कदम संभलकर रखने होंगे.
चलिए जानते हैं कि गुरुवार का यह दिन मेष से मीन राशि तक किनके लिए लेकर आया है शुभ समाचार और कौन लोग सतर्क रहें.
आज आप तनाव से दूर रहेंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. वैवाहिक जीवन में सुख रहेगा और कार्यस्थल पर तरक्की के योग बन रहे हैं.
ऑफिस में उन्नति की संभावना है. किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. आर्थिक सलाह आपके लिए फायदेमंद रहेगी, लेकिन जीवनसाथी से रिश्ते बिगड़ सकते हैं.
धन संबंधी मामलों को लेकर जीवनसाथी से बहस हो सकती है. फिजूलखर्ची से बचें. आत्मविश्वास बढ़ेगा और रोमांटिक मुलाकात की संभावना है.
आज लोग आपके विनम्र स्वभाव की सराहना करेंगे. संतान और दोस्तों का साथ मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी और कार्यस्थल पर सहयोग मिलेगा.
मन अशांत रह सकता है. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. खर्च का दबाव बढ़ सकता है. जीवनसाथी को लेकर शंका हो सकती है लेकिन अंत में गलतफहमी दूर हो जाएगी.
आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा. शिक्षा में सफलता मिलेगी. मान-सम्मान बढ़ेगा और जीवनसाथी से सरप्राइज मिलने की संभावना है.
सेहत अच्छी रहेगी. ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिलेगी. व्यापार में सुधार होगा. जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें.
मन में उतार-चढ़ाव रहेगा. शिक्षा और बौद्धिक कार्यों में सफलता मिलेगी. नौकरी बदलने और तरक्की के योग हैं. आय में वृद्धि होगी लेकिन स्थान परिवर्तन संभव है.
आपके संवेदनशील स्वभाव से दोस्त नाराज हो सकते हैं. परिवार का सहयोग मिलेगा. व्यापार में विस्तार के योग हैं लेकिन रोमांस के लिए दिन ठीक नहीं.
छोटी-छोटी बातों पर तनाव न लें. किसी करीबी से विवाद हो सकता है. खर्च अधिक रहेगा. परिवार के साथ यात्रा के योग बन रहे हैं.
व्यवहार में बदलाव आएगा, लेकिन दिन के अंत तक हालात सामान्य हो जाएंगे. व्यापार और नौकरी में अच्छा समय रहेगा. जीवनसाथी के साथ खुशियां बांटेंगे.
क्रोध पर नियंत्रण रखें. नौकरी में तरक्की और आय में वृद्धि होगी. खर्च अधिक रहेगा. परिवार और पिता का सहयोग मिलेगा.
Copyright © 2025 The Samachaar
