Aaj Ka Rashifal 9 July, 2025 : आज का दिन भगवान श्री गणेश को समर्पित है. बुधवार की इस शुभ घड़ी में कुछ राशियों को जहां करियर और रिश्तों में नए अवसर मिल सकते हैं, वहीं कुछ को स्वास्थ्य और क्रोध पर कंट्रोल रखने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं आज किस राशि का सितारा बुलंदी पर रहेगा और किसे सतर्क रहने की जरूरत है.
आज का दिन राजनीति और व्यवसाय से जुड़े जातकों के लिए सकारात्मक रहेगा. युवा प्रेम में पड़ सकते हैं, लेकिन करियर को नजरअंदाज ना करें.
उपाय: हनुमान जी की उपासना करें, तिल का दान करें.
बिजनेस में बड़े अवसर आ सकते हैं लेकिन जॉब में तनाव की स्थिति बन सकती है. क्रोध और वाणी पर कंट्रोल जरूरी है.
उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें, अन्न दान करें.
रुके हुए सरकारी कार्य पूरे हो सकते हैं. स्वास्थ्य हल्का परेशान कर सकता है लेकिन प्रेम संबंधों में मिठास बनी रहेगी.
उपाय: विष्णु जी की उपासना करें, चने की दाल दान करें.
शेयर बाजार और रियल एस्टेट में सोच-समझकर कदम बढ़ाएं. व्यवसाय में सफलता के लिए इंतजार करना पड़ेगा. प्रेम में तनाव संभव है.
उपाय: विष्णु जी की उपासना करें, गुड़ व मूंग दान करें.
बिजनेस में नई शुरुआत का योग है. ऑफिसर्स का सहयोग मिलेगा, मन एकाग्र रहेगा.
उपाय: विष्णु जी की उपासना करें, पिता का आशीर्वाद लें.
पढ़ाई-लिखाई में फोकस बढ़ेगा. परिवार में सकारात्मक माहौल रहेगा. दिन 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें.
लीवर के मरीज रहें सावधान, लव लाइफ में मिलेगा रोमांच. बैंकिंग और IT सेक्टर से जुड़े जातकों को लाभ होगा. आज यात्रा शुभ रहेगी.
उपाय: धार्मिक पुस्तकों का दान करें, हनुमान जी की उपासना करें.
कामकाज में मिलेगा अफसरों का साथ. बिजनेस में टकराव हो सकता है लेकिन समाधान भी मिलेगा.
उपाय: हनुमान मंदिर जाकर 3 परिक्रमा करें, पिता का आशीर्वाद लें.
लव डिनर का प्लान बन सकता है. सहयोगी साथ देंगे. छात्र बेहतर परफॉर्म करेंगे. उपाय: कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें, सात अनाज का दान करें. लाल और नारंगी शुभ रंग है.
प्रेमी को गिफ्ट दें, बॉस होंगे इंप्रेस. जॉब में सुधार आएगा. व्यापार में अच्छा लाभ होगा. श्रीसूक्त का पाठ करें, तिल-गुड़ का दान करें.
बोन प्रॉब्लम हो सकती है और साथ ही माता की सेहत पर ध्यान दें. बिजनेस में सिस्टमेटिक अप्रोच सफलता दिलाएगी. विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें.
तनाव रहेगा लेकिन परिणाम पॉजिटिव होंगे.स्टूडेंट्स को दोस्तों से सपोर्ट मिलेगा. विष्णु उपासना करें, दान पुण्य करें.
Copyright © 2025 The Samachaar
