मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सड़क सुरक्षा को लेकर एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महज 10 साल का एक बच्चा हाईवे पर भारी-भरकम ट्रक चलाता नजर आ रहा है. ये वीडियो लोगों के लिए चेतावनी की घंटी बन गया है और सड़क पर हो रही लापरवाही की गंभीरता को उजागर कर रहा है.
वीडियो में साफ नजर आता है कि बच्चा ट्रक के स्टीयरिंग पर बैठा है और निडरता से हाईवे पर ट्रक चला रहा है. लेकिन सबसे खतरनाक बात ये है कि इस पूरे वाकये को देखकर भी किसी ने उसे रोका नहीं. जांच में सामने आया है कि इस बच्चे को ट्रक चलाने की छूट उसके ही पिता ने दी थी. ट्रक ड्राइवर की पहचान इमरान खान के रूप में हुई है, जो जम्मू-कश्मीर नंबर वाले इस ट्रक का मालिक और चालक है.
बताया जा रहा है कि इमरान खान ने खुद अपने नाबालिग बेटे को ट्रक चलाने के लिए कहा और उसकी वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दी, शायद शो ऑफ के लिए. लेकिन ये मजाक एक बड़े हादसे की वजह बन सकता था.
???? A shocking video from #Gwalior shows a truck driver letting his young son take the wheel on a busy highway. The clip has gone viral, triggering widespread outrage and renewed concerns over road safety and child endangerment.
— Bharat Observers (@BharatObservers) July 16, 2025
pic.twitter.com/vgjIsQnikS
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा. कई लोगों ने इसे सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि कानूनी अपराध बताया. एक यूजर ने लिखा, “ये कोई स्टंट नहीं, बच्चों की जिंदगी और सड़कों पर चल रहे लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ है.” वहीं कई यूजर्स ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की गलती दोहराने की हिम्मत न करे.
घटना पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर कहीं भी ऐसी गैरकानूनी और खतरनाक गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस या यातायात विभाग को जानकारी दें. यह भी कहा गया है कि ऐसे मामलों में बाल संरक्षण कानून और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई हो सकती है.
यह मामला एक सख्त सबक है कि बच्चों की सुरक्षा को हल्के में लेना, सिर्फ उनके नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए खतरा है. ट्रक जैसे भारी वाहन को चलाना किसी अनुभवी ड्राइवर के लिए भी चुनौतीपूर्ण होता है, ऐसे में एक बच्चे को स्टेयरिंग देना सीधा-सीधा मौत को न्योता देना है.
यदि समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की और समाज ने आवाज नहीं उठाई, तो कल को ये वीडियो किसी दुर्घटना की तस्वीर भी बन सकता है. इसलिए लापरवाही को मनोरंजन का रूप न दें, सड़क पर जिम्मेदारी से पेश आएं.