खरमास 2025

16 दिसंबर से शुरू होने वाला खरमास मकर संक्रांति तक रहेगा. इस समय सूर्य देव कमजोर माने जाते हैं.

शुभ कार्य वर्जित

खरमास हिंदू धर्म में अशुभ समय माना जाता है. इस दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करना वर्जित होता है.

सूर्य और ग्रहों का प्रभाव

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार खरमास में सूर्य देव अन्य दिनों की तुलना में कमजोर रहते हैं, जिससे ग्रहों का प्रभाव भी बदल जाता है.

शादी करने पर रोक

खरमास के दौरान शादी करना अशुभ माना जाता है. इस समय शादी की डेट फिक्स करना या आयोजन करना टालना चाहिए.

शॉपिंग पर अनुमति

हालांकि शादी करना अशुभ है, लेकिन इस दौरान शादी की खरीदारी करना वर्जित नहीं है.

कुछ चीजें बचें

मंगलसूत्र, शादी की अंगूठी और शादी का जोड़ा खरमास में खरीदने से बचें, क्योंकि ये सीधे शुभ कार्य से जुड़ी वस्तुएं हैं.

ध्यान रखें परंपरा

शॉपिंग के दौरान केवल तैयारी और सामान लेने तक ध्यान दें, जबकि शुभ मुहूर्त में इस्तेमाल और पहनना टालें.

Disclaimer:

यह जानकारी धार्मिक ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित है. खरमास के दौरान कोई निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेना लाभकारी रहेगा.