Kia Sonet को बना दिया मौत की सवारी! ट्रैक पर दौड़ती कार ने रोकी ट्रेनें, महिला की हालत देख दंग रह गए लोग

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो तेलंगाना का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक महिला ने कार रेलवे ट्रैक पर चलाई जिससे सिर्फ उसे नहीं और लोगों को भी समस्या हुई है.

feature

तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने अपनी किया सोनेट कार को सीधे रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दिया. ये अजीबो-गरीब घटना शंकरपल्ली रेलवे स्टेशन के पास घटी, जहां एक 34 साल की महिला कार लेकर पटरी पर चलने लगी. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें देखा जा सकता है कि रेलवे कर्मचारी, पुलिस और स्थानीय लोग महिला को बाहर निकालने की मशक्कत कर रहे हैं.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला गाड़ी में बंद थी और बाहर निकालने पर वो जोर-जोर से चिल्ला रही थी. उसे बाहर निकालने के लिए करीब 20 लोगों की मदद लेनी पड़ी. एक चश्मदीद के मुताबिक, महिला बहुत गुस्से में थी और किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी. जब उसे बाहर निकाला गया, तो वो हाथ बांधने का विरोध कर रही थी और बार-बार उन्हें खोलने की मांग कर रही थी.

मानसिक स्थिति पर उठे सवाल

रेलवे पुलिस की एसपी चंदना दीप्ति ने बताया कि महिला मानसिक रूप से असंतुलित दिख रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि वो उत्तर प्रदेश की निवासी है और हाल ही में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थी. अब जांच इस बात की हो रही है कि क्या महिला आत्महत्या का प्रयास कर रही थी, या फिर किसी और योजना के तहत ये सब किया गया.

ट्रेन सेवा पर पड़ा असर, कई रूट डायवर्ट

महिला की इस हरकत का सीधा असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी पड़ा. करीब 10 से 15 ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा, जिनमें बेंगलुरु-हैदराबाद एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें भी शामिल थीं. रेलवे ट्रैक को कुछ समय के लिए पूरी तरह से बंद करना पड़ा ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके.

महिला की गाड़ी से पुलिस को उसका ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि हो गई है. फिलहाल महिला पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है. मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है कि क्या ये सिर्फ मानसिक अस्थिरता का मामला था या इसके पीछे कोई गहरा राज छिपा है.