दिल्ली की सड़कों पर एक रैपिडो बाइक राइड उस वक्त हादसे में बदल गई जब एक महिला इंस्टाग्राम यूजर, प्रियंका, अपनी राइड का वीडियो रिकॉर्ड कर रही थीं. अचानक बाइक लड़खड़ाई और वह राइडर समेत सड़क पर गिर पड़ीं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और अब तक 1.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
प्रियंका ने बताया कि रैपिडो ड्राइवर ने खुद हेलमेट नहीं पहना था और न ही उन्हें पहनने को दिया. वह बाइक को तेज स्पीड में चला रहा था, कई बार गलत साइड से भी गया. इसी लापरवाही के कारण मोड़ पर दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई और दोनों बाइक सवार गिर पड़े. यह सब एक दिल्ली पुलिस की गाड़ी के सामने हुआ, लेकिन पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की.
हादसे के बाद प्रियंका ने बताया कि उन्होंने ड्राइवर को पैसे दिए और अपनी बाकी यात्रा पैदल तय की. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "रैपिडो, एक बार तो आप लोगों पर खुद से ज्यादा भरोसा था, आपने भी तोड़ दिया... यह पहली बार था जब मुझे किसी राइड के दौरान इतना असुरक्षित महसूस हुआ."
इस वायरल वीडियो पर रैपिडो की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. कंपनी ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "आपके सुरक्षित होने की पुष्टि के लिए धन्यवाद. आपकी रिक्वेस्ट पर हमने राइडर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. भविष्य में किसी भी परेशानी पर हमसे जरूर संपर्क करें."
वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने अपनी चिंता और नाराजगी जाहिर की. एक यूजर ने लिखा, "हेलमेट अनिवार्य होना चाहिए." वहीं दूसरे ने कहा, "डराने वाली बात ये है कि अब ऐसे हादसे आम हो गए हैं."
यह घटना एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या राइड-शेयरिंग प्लेटफॉर्म्स अपने यूजर्स की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हैं?