Shefali Jariwala के निधन पर Paras छाबड़ा का Viral बयान! क्या पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी?

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन कार्डियक अरेस्ट से हो गया. निधन के बाद पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट का एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने शेफाली की कुंडली में अचानक मौत की संभावना जताई थी.

feature

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है. ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का शुक्रवार देर रात निधन हो गया. कार्डियक अरेस्ट को उनकी मौत की वजह बताया जा रहा है. उनके असमय निधन से पूरा एंटरटेनमेंट जगत सदमे में है. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

इस बीच बिग बॉस फेम पारस छाबड़ा का एक वायरल स्टेटमेंट चर्चा में है. दरअसल, शेफाली कुछ समय पहले पारस के पॉडकास्ट में नजर आई थीं. इस बातचीत के दौरान पारस ने ज्योतिषीय दृष्टिकोण से कुछ ऐसा कहा जो अब लोगों को चौंका रहा है.

पारस ने कही थी "अचानक मौत" की बात?

पॉडकास्ट में पारस ने कहा था, “आपके आठवें घर में चंद्र, बुद्ध और केतू बैठे हुए हैं. चंद्र और केतू का कॉम्बिनेशन बहुत बुरा होता है. ये घर दर्शाता है लॉस, अचानक मौत, तांत्रिक चीजें या फेम.”

इस बयान को अब लोग भविष्यवाणी जैसा मान रहे हैं. यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मिर्गी को लेकर जागरूकता फैला रही थीं शेफाली

इस बातचीत में शेफाली ने मिर्गी (Epilepsy) को लेकर भी खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि उन्हें पहली बार दौरा 15 साल की उम्र में 10वीं क्लास में पड़ा था. हालांकि बाद में मेडिटेशन और योग की मदद से उन्हें काफी राहत मिली. शेफाली ने कहा था, “20 साल से मुझे कोई अटैक नहीं आया और मैं लोगों को जागरूक करने की कोशिश करती हूं कि इसका इलाज संभव है.”

पारस की श्रद्धांजलि

शेफाली को याद करते हुए पारस ने उनके साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की जिसमें शेफाली उन्हें पीछे से हग करती नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा, “किसकी जिंदगी कितनी लंबी है, कोई नहीं जानता… ओम शांति.”

इंडस्ट्री में शोक की लहर

शेफाली के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए लिखा कि वे बेहद प्यारी, सुलझी हुई और पॉजिटिव इंसान थीं. उनकी मुस्कुराहट और जिंदादिली को इंडस्ट्री लंबे समय तक याद रखेगी.