हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल मनाली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने देशभर में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर नई बहस छेड़ दी है. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से आए एक परिवार पर 22 जून को दिनदहाड़े हमला हुआ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
घटना मनाली की मिशन रोड की है, जहां प्रदीप नाम के युवक अपने परिवार के साथ स्कूटी से लौट रहे थे. रास्ते में एक जीप खड़ी होने के कारण उन्होंने स्कूटी रोकी, तभी एक स्थानीय युवक स्कूटी की चाबी मांगने लगा. चाबी लौटाने के बाद बात बढ़ गई और मारपीट शुरू हो गई. प्रदीप के मुताबिक, एक महिला को चार महीने की बच्ची सहित जमीन पर धक्का दे दिया गया, जिससे पूरा परिवार दहशत में आ गया.
"मत आना मनाली में घूमने, कोई प्रोटेक्शन नहीं है, ये पाकिस्तान से भी बुरा है"
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 24, 2025
हिमाचल के मनाली गई हरियाणा की फैमिली को मनाली में पीटा गया। रास्ते से स्कूटी हटाने का विवाद था। पुलिस ने अज्ञात पर FIR दर्ज कर ली है। pic.twitter.com/r9tzZTBkql
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें प्रदीप यह कहते दिखते हैं, “मनाली पाकिस्तान से भी बदतर है.” वीडियो में उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की.
23 जून को एफआईआर संख्या 99/25 थाने में दर्ज की गई, लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्हें न्याय मिलने में देरी हुई. प्रदीप का कहना है कि पुलिस ने दो बार बुलाने के बाद भी पहले कोई सख्त कदम नहीं उठाया, जिससे पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
मनाली जैसे लोकप्रिय पर्यटन हब में इस तरह की घटना न केवल शर्मनाक है, बल्कि राज्य की छवि को नुकसान पहुंचा सकती है. जहां पर्यटन हिमाचल की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, वहीं ऐसे मामलों से लोगों का विश्वास डगमगा सकता है.
अब सवाल यह है कि क्या देश के पर्यटन स्थलों पर आने वाले बाहरी राज्यों के पर्यटक सुरक्षित हैं? क्या ऐसी घटनाएं आने वाले समय में राज्य के पर्यटन उद्योग को प्रभावित करेंगी? जवाब प्रशासन और सरकार को जल्द देना होगा.