16 सेकंड तक कांपती रही मासूम! IGL पाइपलाइन में दौड़ा करंट, CCTV में कैद हुआ रौंगटे खड़े कर देने वाला मंजर

उत्तर प्रदेश के शामली में IGL गैस पाइपलाइन में करंट दौड़ गया, जिससे एक मासूम बच्ची उसकी चपेट में आ गई. वह करीब 16 सेकंड तक झटके खाती रही. मां बचाने आई तो उसे भी झटका लगा, लेकिन बच्ची के मामा ने जान पर खेलकर उसकी जान बचा ली.

feature

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के मोहल्ला रेलपार में एक दिल दहला देने वाला हादसा होते-होते टल गया. यहां IGL (इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड) की गैस पाइपलाइन में अचानक करंट दौड़ गया, जिसकी चपेट में एक मासूम बच्ची आ गई. बच्ची सड़क किनारे चल रही थी और जैसे ही उसने पाइपलाइन को छुआ, उसे जोर का झटका लगा और वह दीवार से चिपक गई. तकरीबन 16 सेकंड तक वह करंट झेलती रही, जिसकी दर्दनाक तस्वीरें पास के एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गईं.

मामा बना मसीहा

इस दर्दनाक पल को देखकर बच्ची की मां उसे बचाने दौड़ी, लेकिन जैसे ही उसने बेटी को छुड़ाने की कोशिश की, उसे भी जोरदार झटका लग गया. वह चाहकर भी बच्ची को नहीं छुड़ा सकी. तभी मौके पर पहुंचे बच्ची के मामा ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बच्ची को पकड़कर खींच लिया और उसकी जान बचा ली.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

पूरा हादसा पास के CCTV कैमरे में कैद हो गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्ची झटकों से कांप रही है और मौके पर मौजूद लोग घबरा कर मदद के लिए दौड़ते हैं.

स्थानीय लोगों में गुस्सा, IGL पर लापरवाही का आरोप

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा IGL की घोर लापरवाही का नतीजा है. लोगों का आरोप है कि अगर समय पर बच्ची को नहीं बचाया जाता, तो उसकी जान जा सकती थी.

IGL का जवाब: दोष पाइपलाइन का नहीं, घर की वायरिंग का

वहीं IGL के अधिकारियों ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि करंट गैस पाइपलाइन से नहीं बल्कि पास के एक घर की खराब वायरिंग से फैला था. फिलहाल उस लाइन को डिस्कनेक्ट कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है.

सतर्कता ही बचाव है

हालांकि बच्ची अब खतरे से बाहर है, लेकिन यह घटना एक गंभीर चेतावनी है कि गैस और बिजली से जुड़े उपकरणों और कनेक्शन की नियमित जांच कितनी जरूरी है. थोड़ी सी लापरवाही किसी की जान ले सकती है.