फ्लाइट में मची अफरा-तफरी, 10 मिनट में 36,000 फीट से 10,500 फीट पर आ गया विमान!

जापान एयरलाइंस की शंघाई से टोक्यो जा रही फ्लाइट में 30 जून को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तकनीकी खराबी के चलते बोइंग 737-800 विमान को अचानक 36,000 फीट से 10,500 फीट पर लाना पड़ा.

feature

30 जून की शाम को जापान एयरलाइंस की एक फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण बोइंग 737-800 विमान को अचानक 36,000 फीट से घटाकर 10,500 फीट पर लाना पड़ा. शंघाई से टोक्यो जा रहे इस विमान में 191 यात्री सवार थे और यह 'स्प्रिंग जापान' एयरलाइन के तहत संचालित हो रहा था.

अचानक हुआ प्रेशर सिस्टम फेल

यह हादसा उस समय हुआ जब विमान जापान के क्यूशू द्वीप के ऊपर उड़ान भर रहा था. तभी केबिन प्रेशर सिस्टम में गड़बड़ी का अलर्ट मिला, जिससे पायलट को तुरंत इमरजेंसी डिसेंट की प्रक्रिया अपनानी पड़ी. कुछ ही मिनटों में ऑक्सीजन मास्क तैनात कर दिए गए और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.

यात्रियों ने बताया डरावना अनुभव

यात्रियों ने बताया कि एक मफल्ड बूम की आवाज के बाद सब कुछ तेजी से हुआ. कुछ लोग उस समय सो रहे थे और ऑक्सीजन मास्क गिरते ही घबरा गए. एक यात्री ने कहा कि कुछ लोगों ने तो अपनी वसीयत तक लिख दी, और परिजनों को ATM पिन व बीमा की जानकारी भेज दी. फ्लाइट अटेंडेंट्स खुद भी भावुक थीं और मास्क पहनने की अपील कर रही थीं.

इमरजेंसी लैंडिंग, कोई हताहत नहीं

पायलट ने तुरंत ओसाका के कंसाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर विमान को मोड़ा और शाम 8:50 बजे सुरक्षित लैंडिंग करवाई. राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को कोई चोट नहीं आई.

यात्रियों को मुआवजा और जांच शुरू

एयरलाइन ने यात्रियों को 15,000 येन (लगभग \$93) मुआवजा और होटल में एक रात की व्यवस्था दी है. साथ ही, विमान को फिलहाल ग्राउंड कर दिया गया है और तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है.

फिर सवालों के घेरे में बोइंग

यह हादसा ऐसे वक्त पर हुआ है जब बोइंग विमानों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है. हाल ही में एक बोइंग विमान की क्रैश घटना में 270 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में इस ताजा घटना ने बोइंग 737-800 की विश्वसनीयता पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.