टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचाने वाली कंपनी Nothing ने अपने बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3 की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है. कंपनी ने प्रेस रिलीज के ज़रिए जानकारी दी कि यह नया फोन 1 जुलाई 2025 को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है. फोन में ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन, अपग्रेडेड Glyph इंटरफेस, 16GB रैम और पावरफुल प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. साथ ही, Nothing पहली बार अपने ओवर-ईयर हेडफोन Nothing Headphone 1 को भी लॉन्च करने की तैयारी में है.
Nothing Phone 3 को कंपनी इस बार प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च कर रही है. यूके में इसकी कीमत लगभग 800 GBP (करीब ₹90,500) बताई जा रही है, जबकि यूएस मार्केट में इसका 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट \$799 (करीब ₹68,320) में आ सकता है. यह कीमत पिछले मॉडल Phone 2 से करीब \$100 ज्यादा है, जो दर्शाता है कि कंपनी इस बार हाई-एंड यूज़र्स को टारगेट कर रही है.
भारत में Nothing Phone 3 की कीमत ₹70,000 से ₹80,000 के बीच हो सकती है. फोन Nothing की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ Amazon और Flipkart जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा.
फोन के साथ ही कंपनी पहली बार ओवर-ईयर हेडफोन सेगमेंट में कदम रखने जा रही है. Nothing Headphone 1 की लीक हुई कीमत \$299 (करीब ₹25,600) है. यह प्रोडक्ट भी कंपनी के डिजाइन फोकस्ड और प्रीमियम पोर्टफोलियो का हिस्सा होगा.
फोन में कंपनी का आइकॉनिक ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन और अपग्रेडेड LED Glyph इंटरफेस देखने को मिल सकता है. इसके अलावा, इसमें 16GB रैम, 256GB स्टोरेज, नया प्रीमियम प्रोसेसर, बेहतर कैमरा सिस्टम, और फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी जैसी खूबियां दी जाएंगी.
Nothing Phone 3 सिर्फ एक स्मार्टफोन नहीं बल्कि प्रीमियम टेक्नोलॉजी अनुभव देने की तैयारी है. अगर आप डिज़ाइन और परफॉर्मेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन चाहते हैं, तो 1 जुलाई का इंतज़ार करना फायदेमंद रहेगा.
Copyright © 2025 The Samachaar
