भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय केसों की संख्या 4,000 का आंकड़ा पार कर चुकी है। यह वृद्धि महज तीन दिनों में हुई है, जब एक्टिव केस 3,000 से ऊपर पहुंचे थे।
पिछले 24 घंटों में केरल में 1,416, महाराष्ट्र में 494 और गुजरात में 397 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिससे ये राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि सोमवार और मंगलवार के बीच कोविड से 5 मौतें दर्ज की गईं। इनमें से 1-1 मौत केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में और 2 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं।
केरल: एक 80 वर्षीय बुज़ुर्ग की मौत हुई, जो गंभीर निमोनिया, तीव्र श्वसन संकट सिंड्रोम, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कोरोनरी धमनी रोग से पीड़ित थे।
महाराष्ट्र: एक 70 वर्षीय महिला जिनको डायबिटीज थी। दूसरी, 73 वर्षीय महिला जिन्हें मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर (HTN) था।
तमिलनाडु: 69 वर्षीय महिला की मौत हुई, जो टाइप 2 डायबिटीज और पार्किंसन बीमारी से पीड़ित थीं।
पश्चिम बंगाल: 43 वर्षीय महिला जिनको तीव्र कोरोनरी सिंड्रोम, सेप्टिक शॉक और किडनी फेलियर की समस्याएं थीं।
हालांकि इस अवधि में 512 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं, लेकिन फिर भी पिछले 24 घंटे में 65 मामलों की शुद्ध वृद्धि दर्ज की गई है।
सरकार ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर कोविड से जुड़ी सावधानियों का पालन करने की सलाह दी है।
Copyright © 2025 The Samachaar
