5% डेली रिटर्न का वादा और करोड़ों की ठगी… जानें कैसे होता है ऑनलाइन Trading फ्रॉड

भारत में ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम अब सबसे तेजी से फैलने वाले साइबर अपराधों में शुमार हो चुका है. फर्जी वेबसाइट्स, नकली ऐप्स, WhatsApp/Telegram ग्रुप्स और मशहूर हस्तियों की तस्वीरों का दुरुपयोग कर आम लोगों को फंसाया जा रहा है.

feature

भारत में ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम तेजी से बढ़ रहा है, जहां ठग फर्जी ऐप्स, वेबसाइट्स और WhatsApp ग्रुप्स के जरिए लोगों को 100% रिटर्न का झांसा देकर ठगते हैं. शुरुआत में नकली मुनाफा दिखाकर विश्वास जीतते हैं, लेकिन बाद में बड़ी रकम लेकर गायब हो जाते हैं. बचाव के लिए केवल SEBI-रजिस्टर्ड प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करें, लालच से बचें और किसी भी फ्रॉड की सूचना तुरंत साइबर सेल को दें.

कैसे काम करता है ये स्कैम?

1. फर्जी ऐप्स और वेबसाइट्स: असली ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की हूबहू कॉपी बनाकर बनाई जाती हैं जो शुरुआत में झूठा मुनाफा दिखाती हैं.

2. WhatsApp/Telegram ग्रुप्स: इनमें फर्जी सक्सेस स्टोरीज़ और नकली निवेशक शामिल रहते हैं जो लोगों का भरोसा जीतते हैं.

3. सेलिब्रिटी का दुरुपयोग: सचिन तेंदुलकर, मुकेश अंबानी जैसे नामों का इस्तेमाल कर स्कैम को विश्वसनीय दिखाया जाता है.

4. असाधारण रिटर्न का लालच: रोज़ाना 5–10% मुनाफा दिखाया जाता है जो असल में संभव ही नहीं होता.

क्यों फंस जाते हैं लोग?

अक्सर वरिष्ठ नागरिक, नवीन निवेशक और जल्दी पैसा कमाने की चाह रखने वाले लोग इन स्कैम्स के शिकार बनते हैं. कोविड के बाद आर्थिक परेशानियों ने लोगों को जल्दी रिटर्न की तरफ खींचा है. फर्जी ग्रुप्स में नकली लोगों को मुनाफा कमाते देख अन्य लोग भी निवेश कर बैठते हैं.

कैसे बचें इस साइबर ठगी से?

1. SEBI रजिस्टर्ड प्लेटफॉर्म (Zerodha, Groww, Upstox) का ही इस्तेमाल करें.

2. ऐप डाउनलोड करते वक्त रेटिंग, रिव्यू और डेवलपर डिटेल्स जरूर जांचें.

3. असाधारण रिटर्न के झांसे में न आएं.

4. अनजान ऐप्स और लिंक पर PAN, Aadhaar या बैंक डिटेल्स शेयर न करें.

5. किसी भी फ्रॉड की रिपोर्ट करें cybercrime.gov.in पर या अपने नजदीकी साइबर थाने में शिकायत करें.

ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफा है, लेकिन सिर्फ सही प्लेटफॉर्म्स और सही जानकारी के साथ. किसी अनजान लिंक या खाते में पैसा भेजने से पहले दो बार सोचें. क्योंकि एक बार गई रकम वापस आना लगभग नामुमकिन है. लालच में न आएं, सतर्क बनें.