iQOO ने अपनी नियो सीरीज में iQOO Neo 11 को लॉन्च कर दिया है. यह फोन खास तौर पर गेमिंग के लिए बनाया गया है और इसमें कई उन्नत फीचर्स दिए गए हैं. इस हैंडसेट में 7500 एमएएच बैटरी, एमोलेड डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन फ्लैगशिप प्रोसेसर जैसे खास फीचर्स शामिल हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत.
iQOO Neo 11 में 6.82 इंच का 2K एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. यह 144Hz रिफ्रेश रेट और 3200Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है, जो गेमिंग अनुभव को स्मूद और रेस्पॉन्सिव बनाता है. फोन Android 16 पर आधारित OriginOS 6 पर चलता है, जो यूजर इंटरफेस को सहज और फ्लुइड बनाता है.
इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 एलाइट प्रोसेसर लगा है. यह प्रोसेसर गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए अत्यधिक शक्तिशाली है. AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में इस फोन ने 3.54 मिलियन से ज्यादा पॉइंट्स स्कोर किए हैं. गेमिंग अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए इसमें कंपनी की Q2 चिप भी दी गई है.
iQOO Neo 11 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कैमरा सेटअप फोटो और वीडियो दोनों के लिए बढ़िया अनुभव देता है.
इस फोन में वाई-फाई 7, 5G, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.4, ग्लोनास, एनएफसी और टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक 3D फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.
फोन में 7500 एमएएच की बड़ी बैटरी है जो लंबे समय तक चलती है. इसके साथ 100 वॉट वायर्ड फास्ट चार्ज सपोर्ट भी है, जिससे बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है.
iQOO Neo 11 के विभिन्न वेरिएंट्स की कीमत इस प्रकार है:
12GB रैम/256GB स्टोरेज: 2599 चीनी युआन (लगभग 32,480 रुपए)
12GB/512GB: 2999 चीनी युआन (लगभग 37,479 रुपए)
16GB/256GB: 2899 चीनी युआन (लगभग 36,229 रुपए)
16GB/512GB: 3299 चीनी युआन (लगभग 41,228 रुपए)
16GB/1TB: 3799 चीनी युआन (लगभग 47,477 रुपए)
iQOO Neo 11 गेमिंग और हाई परफॉर्मेंस के लिए एक मजबूत ऑप्शन है. इसका एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और बड़ी बैटरी इसे गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए उपयुक्त बनाते हैं.
Copyright © 2025 The Samachaar
