लखनऊ में माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर अब गरीबों के सपनों का घर बस चुका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इन परिवारों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में हिस्सा लेकर यह संदेश दिया कि “अब माफिया नहीं, गरीब राज करेगा.”
इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने लाभार्थियों को न केवल फ्लैट की चाबियां सौंपीं, बल्कि उपहार भी दिए. उन्होंने हर परिवार से मुलाकात की, हालचाल पूछा और बच्चों को प्यार से चॉकलेट भेंट की. इस दौरान कई लोगों की आंखें खुशी से भर आईं. एक दिव्यांग बुजुर्ग महिला ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा – “ऐसा राजा हमेशा बना रहे, जिसने गरीबों को लखनऊ में घर दे दिया.”
कई लाभार्थियों ने भावुक होकर कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि लखनऊ जैसी जगह में उनका भी घर होगा. एक महिला ने कहा, “हमारी तो दीपावली आज मन गई, घर भी मिला और मुख्यमंत्री जी से मिलने का सपना भी पूरा हो गया.” एक अन्य लाभार्थी ने कहा कि योगी सरकार ने वास्तव में गरीबों के लिए वह किया जो सिर्फ सपनों में होता है, “माफियाओं की जमीन छुड़वाकर हमें घर दिया गया, यह गरीब के लिए किसी वरदान से कम नहीं.”
लखनऊ के पॉश डालीबाग इलाके में स्थित इस जमीन को पहले माफिया मुख्तार अंसारी ने कब्जे में ले रखा था. सरकार की कार्रवाई के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने यहां 72 फ्लैट्स का निर्माण कराया. लॉटरी के माध्यम से इन घरों का आवंटन गरीब परिवारों को किया गया है. ये सभी घर बेहद किफायती दरों पर दिए गए हैं.
इससे पहले प्रयागराज में भी माफिया अतीक अहमद की संपत्ति से जमीन मुक्त कराकर गरीबों को आशियाना दिया गया था. अब लखनऊ में यह पहल गरीबों के लिए नई उम्मीद की किरण बन गई है.
सीएम योगी की यह पहल संदेश देती है कि अब उत्तर प्रदेश में माफियाओं की तिजोरियों पर नहीं, गरीबों के घरों में दीये जलेंगे.
Copyright © 2025 The Samachaar
