देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने एक नया मील का पत्थर हासिल किया है. कंपनी ने घरेलू बाजार में 3 करोड़ इकाइयों की संचयी बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. यह उपलब्धि भारत के ऑटोमोबाइल इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी मानी जा रही है.
मारुति सुजुकी ने बताया कि उसने अपना पहला 1 करोड़ का आंकड़ा 28 साल और 2 महीने में पूरा किया था. इसके बाद दूसरा 1 करोड़ का रिकॉर्ड सिर्फ 7 साल 5 महीने में और तीसरा 1 करोड़ का माइलस्टोन केवल 6 साल 4 महीने में हासिल किया.
यह दिखाता है कि भारत में कारों की डिमांड कितनी तेजी से बढ़ रही है. अब न केवल मेट्रो शहरों (Tier-1) में बल्कि टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी लोग कार खरीदने लगे हैं.
कंपनी के मुताबिक, 3 करोड़ कारों की कुल बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान Alto का रहा है, जिसकी 47 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं. इसके बाद Wagon R (34 लाख यूनिट्स) और Swift (32 लाख यूनिट्स) का नाम आता है. इसके अलावा Brezza और Fronx जैसी कॉम्पैक्ट SUV मॉडल्स ने भी कंपनी की टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में जगह बनाई है.
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) हिसाशी ताकेउची ने कहा, “प्रति 1,000 लोगों पर सिर्फ 33 वाहनों की उपलब्धता बताती है कि हमारी यात्रा अभी खत्म नहीं हुई है. हमारा लक्ष्य है कि भारत के हर व्यक्ति तक परिवहन का आनंद पहुंचाया जाए.”
उन्होंने कहा कि मारुति सुजुकी आगे भी भारतीय ग्राहकों को सस्ती, टिकाऊ और भरोसेमंद गाड़ियां मुहैया कराती रहेगी.
मारुति ने 14 दिसंबर 1983 को अपने पहले ग्राहक को Maruti 800 की डिलीवरी दी थी. तब से लेकर अब तक कंपनी ने लगातार भारतीय बाजार की जरूरतों के अनुसार मॉडल लॉन्च किए हैं. आज मारुति सुजुकी 19 मॉडल्स के 170 से ज्यादा वेरिएंट्स पेश करती है.
मारुति सुजुकी की यह उपलब्धि सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था और लोगों की बदलती जीवनशैली का संकेत है. “हर भारतीय के लिए एक कार” का सपना अब हकीकत बनता जा रहा है और इस सफर में मारुति सुजुकी सबसे आगे है.
Copyright © 2025 The Samachaar
