पंजाब के रेल यात्रियों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। रेलवे विभाग ने दिल्ली से फिरोजपुर कैंट के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया है। यह बदलाव खासतौर पर फरीदकोट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकने के समय से जुड़ा हुआ है। रेलवे ने यह फैसला यात्रियों की सुविधा और संचालन से जुड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लिया है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह नया समय 19 मार्च 2026 से लागू होगा। नई समय-सारणी के अनुसार ट्रेन संख्या 26461 (दिल्ली जंक्शन–फिरोजपुर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस) अब फरीदकोट स्टेशन पर पहले से कुछ मिनट पहले पहुंचेगी।
पहले यह ट्रेन रात 10 बजकर 03 मिनट पर फरीदकोट पहुंचती थी, लेकिन अब यह ट्रेन रात 9 बजकर 58 मिनट पर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन के प्रस्थान समय में भी बदलाव किया गया है। पहले यह ट्रेन रात 10 बजकर 05 मिनट पर रवाना होती थी, जबकि अब यह रात 10 बजे फरीदकोट स्टेशन से आगे के लिए रवाना होगी।
रेलवे अधिकारियों ने साफ किया है कि ट्रेन के स्टेशन पर रुकने की अवधि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह वंदे भारत एक्सप्रेस फरीदकोट स्टेशन पर दो मिनट तक ही रुकेगी। सिर्फ ट्रेन के आने और जाने के समय को कुल मिलाकर पांच मिनट पहले कर दिया गया है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस नए समय का विशेष ध्यान रखें। खासकर वे यात्री जो फरीदकोट से फिरोजपुर या दिल्ली की ओर यात्रा करते हैं, उन्हें अब पहले से थोड़ा जल्दी स्टेशन पहुंचना होगा, ताकि ट्रेन छूटने जैसी परेशानी न हो।
रेलवे ने यात्रियों को यह भी सलाह दी है कि किसी भी तरह की जानकारी या कन्फर्मेशन के लिए वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करें। इससे यात्रियों को यात्रा से जुड़ी ताजा और सही जानकारी मिल सकेगी।
Copyright © 2026 The Samachaar
