Punjab News: पंजाब के अजनाला क्षेत्र में एक नए सरकारी डिग्री कॉलेज की नींव रखी गई. यह इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित है. कॉलेज के निर्माण पर लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि लंबे समय तक राज्य में रही पुरानी सरकारों ने पंजाब के संसाधनों का सही इस्तेमाल नहीं किया, जिससे शिक्षा और रोजगार दोनों को नुकसान हुआ.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कॉलेज सीमावर्ती क्षेत्र के बच्चों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा. अब युवाओं को पढ़ाई के लिए दूर शहरों में नहीं जाना पड़ेगा. खासकर लड़कियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा, क्योंकि दूरी की वजह से कई बार उनकी पढ़ाई बीच में छूट जाती थी. कॉलेज का नाम बाबा गमचुक्क महाराज के नाम पर रखा जाएगा, जिससे क्षेत्र की धार्मिक और सामाजिक पहचान भी जुड़ी रहेगी.
यह कॉलेज लगभग 15 एकड़ जमीन पर बनेगा. गांव बकरौर की पंचायत और लोगों ने कॉलेज के लिए जमीन दान की है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए गांववासियों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि सरकार सुविधाएं देगी, लेकिन समाज की भागीदारी से ही ऐसे काम पूरे होते हैं.
इस कॉलेज से आसपास के करीब 50 गांवों के छात्रों को फायदा मिलेगा. आने वाले समय में यहां लगभग 2000 विद्यार्थियों के दाखिले की संभावना है.
कॉलेज में कला, विज्ञान और वाणिज्य के साथ-साथ कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल शिक्षा जैसे विषय भी पढ़ाए जाएंगे. इससे छात्रों को आज के समय के अनुसार शिक्षा मिलेगी और रोजगार के मौके बढ़ेंगे.
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब के कई युवा रोजगार और पढ़ाई के लिए विदेश जा रहे हैं. इसका कारण पहले की सरकारों द्वारा शिक्षा और नौकरियों पर ध्यान न देना रहा है. मौजूदा सरकार चाहती है कि युवाओं को अपने राज्य में ही अच्छे अवसर मिलें.
उन्होंने बताया कि अब तक 63,000 से ज्यादा युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी गई हैं.
सीमा क्षेत्र के किसानों की समस्या पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने कंटीली तार को सीमा की ओर स्थानांतरित करने की मंजूरी दी है. इससे किसानों को अपनी जमीन तक पहुंचने में आसानी होगी और खेती बिना रुकावट हो सकेगी.
कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब में शिक्षा व्यवस्था में लगातार सुधार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह नया कॉलेज सीमावर्ती जिले के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर बनेगा. इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि अजनाला क्षेत्र में लंबे समय से कॉलेज की मांग थी, जो अब पूरी हुई है.
इस नए कॉलेज की स्थापना से यह साफ है कि सीमावर्ती इलाकों में शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में काम हो रहा है. इससे न सिर्फ पढ़ाई के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि युवाओं का भविष्य भी सुरक्षित होगा. यह पहल उन परिवारों के लिए राहत लेकर आई है, जो अब तक उच्च शिक्षा के लिए संघर्ष कर रहे थे.
Copyright © 2026 The Samachaar
