पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को 522 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना सादिक की पुलिस ने की, जो शाम को गश्त पर थी। शक होने पर जब दो लोगों को रोका गया और तलाशी ली गई, तो उनके पास से नशा बरामद हुआ।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तरनतारन जिले के दो गांवों के रहने वाले शमशेर सिंह और गगनदीप सिंह के रूप में हुई है। शमशेर के पास से 258 ग्राम और गगनदीप के पास से 264 ग्राम हेरोइन मिली।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और अब उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है, ताकि आगे पूछताछ की जा सके। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि वे यह नशा कहां से लाते थे और किसे सप्लाई करने जा रहे थे।
गगनदीप सिंह पर पहले भी चोरी और अन्य गंभीर अपराधों के केस दर्ज हैं। अब फरीदकोट पुलिस इन दोनों के नेटवर्क की पूरी जांच कर रही है।
Copyright © 2025 The Samachaar
