पंजाब इन दिनों भारी बाढ़ की मार झेल रहा है। कई जिलों में बाढ़ से लोगों के घर, खेत और जानवर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस प्राकृतिक आपदा ने हजारों परिवारों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है।
पत्र में सीएम भगवंत मान ने पंजाब की आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है। उन्होंने केंद्र सरकार से पंजाब का 60,000 करोड़ रुपये का बकाया फंड जारी करने की मांग की है। उनका कहना है कि इस पैसे से राज्य में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद की जा सकेगी और राहत कार्य तेजी से किए जा सकेंगे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से एसडीआरएफ (State Disaster Response Fund) के नियमों में बदलाव की भी अपील की है। अभी किसानों को बाढ़ जैसी आपदा में कम राशि मुआवज़े के तौर पर मिलती है। सीएम मान चाहते हैं कि यह मुआवज़ा बढ़ाकर 50,000 रुपये प्रति एकड़ किया जाए, ताकि किसानों का बड़ा नुकसान कुछ हद तक पूरा हो सके। पंजाब सरकार खुद भी किसानों को 50,000 रुपये प्रति एकड़ देने को तैयार है, लेकिन इसके लिए केंद्र की मंजूरी जरूरी है।
पंजाब सरकार ने बताया है कि यह अब तक की सबसे भीषण बाढ़ है। राज्य के लगभग 1,000 गाँव और लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। खेतों में लगी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। करीब 3 लाख एकड़ कृषि भूमि पूरी तरह पानी में डूब गई है। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
सबसे ज़्यादा प्रभावित जिलों में गुरदासपुर, कपूरथला, अमृतसर, पठानकोट, फिरोजपुर, फाजिल्का और होशियारपुर शामिल हैं। यहाँ के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है, लेकिन हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं।
सीएम मान ने प्रधानमंत्री से उम्मीद जताई है कि केंद्र सरकार पंजाब की इस मुश्किल घड़ी में पूरा सहयोग करेगी और प्रभावित परिवारों को राहत पहुँचाने में मदद करेगी।
Copyright © 2025 The Samachaar
