दिल्ली के रोहिणी इलाके में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। सेक्टर-7 स्थित एक तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत अचानक ढह गई। इस इमारत में कई दुकानें और दफ्तर थे, और बताया जा रहा है कि मलबे में कई लोग फंसे हो सकते हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली अग्निशमन सेवा की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। उन्हें दोपहर करीब 4 बजे कॉल मिली थी, जिसके बाद 4:20 बजे तक दमकल की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गईं। मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन मंगाई गई है। साथ ही पुलिस ने एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) को भी सूचना दी है, जिससे राहत कार्य में तेजी लाई जा सके।
घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। तकनीकी अधिकारी पारस ने बताया कि इमारत के ढहने के पीछे क्या वजह रही, इसकी जांच की जा रही है। प्राथमिक तौर पर यह एक अचानक हुई दुर्घटना लग रही है। फिलहाल मलबे के नीचे लोगों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इमारत गिरने के बाद का भयावह दृश्य दिखाई दे रहा है। आसपास के लोगों ने भी राहत कार्य में मदद की और पुलिस को मौके पर पहुंचने में सहयोग किया।
फिलहाल पूरा इलाका घेर लिया गया है और बचाव कार्य तेजी से जारी है। प्रशासन की कोशिश है कि जल्द से जल्द मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए। इस हादसे ने फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या शहर में पुरानी इमारतों की समय पर जांच और मरम्मत हो रही है?
Copyright © 2025 The Samachaar
