दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव (DUSU Election 2025) के नतीजे आ गए हैं और इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शानदार जीत हासिल की है। कुल चार प्रमुख पदों में से तीन पर ABVP ने कब्जा जमाया, जबकि नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) को सिर्फ उपाध्यक्ष का पद मिल पाया।
ABVP के उम्मीदवार आर्यन मान नए DUSU अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने NSUI की प्रत्याशी जोसलीन नंदिता चौधरी को 16,196 वोटों के बड़े अंतर से हराया। आर्यन को कुल 28,841 वोट मिले जबकि जोसलीन 12,645 वोटों पर सिमट गईं।
वाइस प्रेसिडेंट का पद NSUI के राहुल झांझला ने अपने नाम किया। उन्होंने ABVP के गोविंद तंवर को हराते हुए 29,339 वोट हासिल किए।
सचिव पद पर ABVP के कुनाल चौधरी ने जीत दर्ज की। उन्हें 23,779 वोट मिले और उन्होंने NSUI के कबीर को हराया। इसी तरह संयुक्त सचिव (जॉइंट सेक्रेटरी) का पद भी ABVP के खाते में गया, जहां दीपिका झा ने लवकुश भदाना को मात दी।
चुनाव 18 सितंबर को दो शिफ्ट में हुआ था और प्रेसिडेंट पद के लिए कुल 21 उम्मीदवार मैदान में थे। इसमें ABVP से आर्यन मान, NSUI से जोसलीन और लेफ्ट समर्थित अंजलि समेत कई चेहरे शामिल थे।
NSUI ने अपनी हार स्वीकार कर ली है, लेकिन उन्होंने चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं। NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने सोशल मीडिया पर कहा कि पार्टी ने इस "कठिन चुनाव" में न सिर्फ ABVP बल्कि प्रशासन और बीजेपी-आरएसएस की ताकत के खिलाफ भी मुकाबला किया। उन्होंने वाइस प्रेसिडेंट बने राहुल झांझला को बधाई दी और कहा कि NSUI छात्रों के मुद्दों के लिए लड़ाई जारी रखेगी।
यह चुनाव हमेशा से दिल्ली की राजनीति में अहम माना जाता रहा है। यहां से चुने गए छात्र नेता आगे चलकर राष्ट्रीय राजनीति में भी बड़ी भूमिकाएं निभाते रहे हैं।
Copyright © 2025 The Samachaar
