Punjab News: पंजाब पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई की है। अमृतसर में ड्रोन के ज़रिए पाकिस्तान से लाई गई 35 किलो हेरोइन जब्त की गई है और इसके साथ तीन अलग-अलग ड्रग मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। इस कार्रवाई में कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान से लगातार ड्रोन के ज़रिए हेरोइन और हथियार पंजाब में गिराए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में ही एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मिलकर एक सीमा पार के तस्कर से 26 किलो हेरोइन बरामद की। इसके अलावा, अमृतसर शहर पुलिस ने 9 किलो हेरोइन जब्त की और एक निजी स्कूल के शिक्षक सहित छह लोगों को हिरासत में लिया।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि पकड़े गए सभी आरोपी विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी जट्ट से जुड़े हैं। हैप्पी जट्ट पहले से ही 21 आपराधिक मामलों में वांछित है और पाकिस्तान में बैठे तस्करों के साथ मिलकर भारत में नशे का धंधा चला रहा था। पुलिस ने एक आरोपी साजन सिंह उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 25.9 किलो हेरोइन और एक ग्लॉक पिस्तौल बरामद हुई। साजन, जो पेशे से हेयरड्रेसर है, पिछले दो महीनों से ड्रोन के ज़रिए गिराई गई खेपों को उठा रहा था और सोशल मीडिया के माध्यम से हैप्पी जट्ट के संपर्क में था।
इसके अलावा, अमृतसर पुलिस ने दो और नशे के गिरोहों को पकड़ा। इस दौरान हनी (18), परमदीप सिंह (18), हरविंदर सिंह (19), गुरप्रीत सिंह (25), जसबीर कौर (40) और कुलविंदर कौर (54) को गिरफ्तार किया गया। इनसे कुल 8.062 किलो हेरोइन बरामद की गई। वहीं, जसबीर कौर और कुलविंदर कौर से 1.004 किलो हेरोइन मिली और जांच में सामने आया कि जसबीर का सीधे पाकिस्तानी तस्करों से संपर्क था।
पुलिस का कहना है कि नशे के इन नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यह बरामदगी पंजाब में ड्रोन के ज़रिए होने वाली तस्करी के बड़े नेटवर्क का सबूत है और इससे कई बड़े सुराग हाथ लगे हैं।
Copyright © 2025 The Samachaar
