सूर्यकुमार यादव का टी20 कप्तान बनना होगा खतरे में? शुभमन गिल ने संभाली वनडे और टेस्ट की कमान, BCCI का बड़ा संकेत

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया में कप्तानी को लेकर बड़ा बदलाव. शुभमन गिल ने वनडे और टेस्ट टीम की कमान संभाली, क्या सूर्यकुमार यादव की टी20 कप्तानी खतरे में है? जानें पूरी रिपोर्ट.

feature

भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं. इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. खास बात यह है कि भारत की वनडे टीम का नया कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. इस फैसले के बाद टी20 फॉर्मेट की कप्तानी को लेकर भी कयासों का बाजार गर्म हो गया है.

अजीत आगरकर ने दी बड़ी बात

बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा के बाद बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि "तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान रखना मुश्किल है." उनका यह बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि टीम इंडिया फॉर्मेट के अनुसार अलग-अलग कप्तानी देने के बजाय एक ही कप्तान पर भरोसा कर सकती है. आगरकर ने यह भी जोड़ा कि तीनों फॉर्मेट में अलग कप्तान होने से रणनीति बनाने में दिक्कत आती है.

शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद शुभमन गिल को टेस्ट कप्तानी सौंपी गई थी. अब उन्हें वनडे टीम की कमान भी मिली है. ऐसे में क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि टीम इंडिया जल्द ही टी20 फॉर्मेट में भी एक ही कप्तान रखने का विकल्प चुन सकती है. यदि ऐसा होता है तो सूर्यकुमार यादव की टी20 कप्तानी खतरे में आ सकती है.

सूर्यकुमार यादव की टी20 कप्तानी सुरक्षित?

हालांकि, वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी20 स्क्वाड का कप्तान सूर्यकुमार यादव ही बनाए गए हैं. उन्होंने टी20 एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को ट्रॉफी दिलाई थी. इसलिए फिलहाल उनके कप्तान बनाए जाने की संभावना अधिक है. बीसीसीआई ने इस विषय पर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

विशेषज्ञ क्या कह रहे हैं?

क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि शुभमन गिल की वनडे और टेस्ट कप्तानी से टीम में स्थिरता आएगी. टी20 फॉर्मेट में अभी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी जारी रह सकती है, लेकिन आने वाले समय में एक फॉर्मेट-एक कप्तान नीति लागू होने की संभावना है.