भारत को इंग्लैंड में आखिरी बार टेस्ट सीरीज जीते 18 साल हो गए हैं। इन 18 वर्षों में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज आए, महान रिकॉर्ड बनाए और अब क्रिकेट से संन्यास भी ले चुके हैं। लेकिन इनकी पूरी टेस्ट करियर में इंग्लैंड में सीरीज जीत की ख्वाहिश अधूरी ही रही।
अब साल 2025 में, एक नई और युवा भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करने जा रही है। भले ही यह टीम जीत की प्रबल दावेदार न मानी जा रही हो, लेकिन चौंकाने की क्षमता जरूर रखती है। हमें याद रखना चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया दौरे (2020-21) पर भी चोटों से जूझ रही युवा टीम ने इतिहास रचते हुए 2-1 से सीरीज जीत ली थी।
2021 में भारत ने इंग्लैंड को घर में 3-1 से हराया
2021-22 में इंग्लैंड दौरे पर सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही
2024 में भारत ने फिर 4-1 से इंग्लैंड को हराया
लेकिन इस बार का दौरा खास है। भारत की कप्तानी अब शुभमन गिल के हाथों में है और कोच बने हैं गौतम गंभीर। यह टेस्ट सीरीज भारत के लिए कोहली-रोहित-अश्विन युग के बाद एक नई शुरुआत है, जहाँ नए सितारों को तलाशा जाएगा।
विराट कोहली के संन्यास ने फैन्स को चौंका दिया। इंग्लैंड के खिलाड़ी भी इससे हैरान हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज ऑली पोप ने कहा कि भारत को विराट की कमी जरूर खलेगी, खासकर उनकी मौजूदगी स्लिप में और उनका जोश। लेकिन उन्होंने यह भी माना कि भारत की नई टीम में जबरदस्त टैलेंट है और शुभमन गिल एक बेहतरीन कप्तान हैं।
ऑली पोप ने कहा कि इंग्लैंड की टीम भारत जैसे मजबूत विरोधी के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित है। पिछले साल वे सिर्फ वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी टीमों से खेले थे, लेकिन भारत से मुकाबला उन्हें अशेज सीरीज के लिए तैयार करेगा।
उन्होंने साफ किया कि वे भारत को हल्के में नहीं ले रहे क्योंकि इंग्लैंड भी पिछले 7 साल से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है।
अब देखना यह है कि क्या शुभमन गिल की कप्तानी में भारत 18 साल का सूखा खत्म कर पाता है या नहीं।
Copyright © 2025 The Samachaar
