Asia Cup 2025: भारत की जीत के बाद भी ट्रॉफी नहीं मिली, मोहसिन नकवी ने रखी चौंकाने वाली नई शर्त!

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराया, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. जानें ट्रॉफी और मेडल्स का आगे का हाल और बीसीसीआई की तैयारी.

feature

एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी. हालांकि, जीत के बावजूद टीम इंडिया अब तक अपनी ट्रॉफी और मेडल्स प्राप्त नहीं कर सकी है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की चीफ और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी की हरकतों ने इस जीत के जश्न में विवाद को जन्म दे दिया है. फाइनल के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से साफ इंकार कर दिया था, जिससे मामला और उलझ गया.

नकवी की नई डिमांड

‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया पहले ही ACC को पत्र भेज चुके हैं, जिसमें ट्रॉफी और मेडल्स को दुबई स्थित ACC कार्यालय में भेजने की अपील की गई थी. बीसीसीआई का उद्देश्य साफ था कि भारतीय टीम सीधे वहां जाकर ट्रॉफी प्राप्त कर सके. लेकिन नकवी ने इस अनुरोध को अनसुना कर दिया और नई डिमांड रख दी. उनका कहना है कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को खुद ACC ऑफिस आकर ट्रॉफी लेनी होगी.

टीम इंडिया ने नहीं मिलाया हाथ

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल तीन मैच खेले गए, जिनमें पाकिस्तान टीम एक भी मुकाबला जीत नहीं सकी. मैचों के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाया. इस तरह, फाइनल में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया, जिससे पाकिस्तान के सामने उनकी बेइज्जती और बढ़ गई.

क्या ICC तक पहुंचेगा मामला?

फाइनल के बाद नकवी ने ट्रॉफी और मेडल्स अपने पास रख लिए. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भारतीय टीम को ट्रॉफी कैसे मिलेगी. अगर मामला हल नहीं हुआ, तो बीसीसीआई इसे ICC तक ले जाने पर विचार कर सकती है. आईसीसी की आचार संहिता और नियमों के तहत इस स्थिति का समाधान निकाला जा सकता है.

इस पूरे विवाद ने एशिया कप 2025 की जीत के जश्न पर सवाल खड़े कर दिए हैं. टीम इंडिया ने मैदान पर अपनी जीत दर्ज की, लेकिन ट्रॉफी और मेडल्स का इंतजार अब भी जारी है और क्रिकेट जगत इस पर नजर बनाए हुए है.

संबंधित ख़बरें