“नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की…” भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इसी दिन को पूरे देश में बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. इस बार यह पावन पर्व 16 अगस्त 2025 को मनाया जा रहा है.
जन्माष्टमी पर भक्त उपवास रखते हैं, कान्हा की झांकी सजाते हैं और रात 12 बजे उनके जन्म का उत्सव मनाते हैं. साथ ही लोग सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी भेजते हैं. अगर आप भी अपने प्रियजनों को इस खास दिन पर मैसेज भेजना चाहते हैं, तो यहां दिए गए शुभकामना संदेशों को जरूर शेयर करें.
1. नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की।
आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
2. दुनिया को पढ़ाया प्रेम का पाठ,बचपन में कान्हा के दिखे खूब ठाठ।
हर किसी को कहा अपना, सबने देखा सिर्फ उसी का सपना।।
3. बांधी है जिसने प्रीत की डोर, वो है गोकुल का नटखट माखन चोर।
नाम है उसका नंदकिशोर, जय श्रीकृष्ण। Happy Krishna Janmashtami 2025!
4. माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
5. मुरली की मधुर तान सुनो, कृष्ण का प्यारा नाम चुनो।
इस जन्माष्टमी पर उनके रंग में डूब जाओ, प्रेम और भक्ति के दीप जलाओ।।
6. प्यारी सी सूरत नटखट श्यामा, तुमको चाहे ये सारा जमाना।
मैं भी हूं देखो तुम्हारा दीवाना, हैप्पी बर्थडे टू यू मेरे प्यारे कान्हा।।
7. हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवाय।
एक मात्र स्वामी तुम सखा हमारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा।।
8. श्याम रंग में रंग जाओ, दिन-रात उनके ही भजन गाओ।
जन्माष्टमी पर कान्हा को अपने दिल में बसाओ।।
9. कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो।
हर व्यक्ति के संग में हैं वो, जय श्रीकृष्ण।।
10. नटखट गोपाला है नंदलाला, क्यूट है जिसकी अदाएं, और है वो सुंदर नयनों वाला।।
जन्माष्टमी का पर्व प्रेम, भक्ति और उल्लास का प्रतीक है. इस खास अवसर पर इन संदेशों को शेयर कर आप भी अपने प्रियजनों के साथ खुशियां बांट सकते हैं और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आनंद दोगुना कर सकते हैं.
Copyright © 2025 The Samachaar
