“नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की…” जैसे ही जन्माष्टमी का पर्व आता है, चारों ओर कृष्ण भक्ति का रंग चढ़ जाता है. पूरे देश में 16 अगस्त 2025 को जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. मटकी फोड़ कार्यक्रम से लेकर रासलीला और भजन-कीर्तन तक हर जगह कान्हा की झांकी सजी रहती है. इस उत्सव को और खास बना देते हैं बॉलीवुड के वे गाने, जिनके बिना यह त्योहार अधूरा सा लगता है. आइए जानते हैं उन खास गानों की लिस्ट, जो जन्माष्टमी पर हमेशा गूंजते रहते हैं.
फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ का यह गाना सिर्फ बच्चों ही नहीं, बड़ों का भी फेवरेट है. इसमें राधा-कृष्ण की मस्ती और भक्ति का खूबसूरत संगम देखने को मिलता है.
आमिर खान और ग्रेसी सिंह पर फिल्माया गया ‘लगान’ का गाना राधा-कृष्ण की मीठी नोकझोंक को दिखाता है. इसे सुनकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.
अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड’ का गाना ‘गो गो गोविंदा’ जन्माष्टमी के रंग में डूबने के लिए परफेक्ट है. सोनाक्षी सिन्हा और प्रभुदेवा का एनर्जी से भरा डांस इस गाने को और खास बना देता है.
अमिताभ बच्चन का यह Evergreen गाना जन्माष्टमी और खासकर दही-हांडी कार्यक्रम की शान माना जाता है. फिल्म ‘Khud-Daar’ का यह गाना बिना सुने इस त्योहार का मजा अधूरा लगता है.
अगर आप जन्माष्टमी पर राधा-कृष्ण की दिव्य रासलीला देखना चाहते हैं तो ‘किसना: द वारियर पोएट’ का गाना ‘वो किसना है’ बिल्कुल सही चुनाव है. इस गाने की धुन और भावनाएं मन को सीधे भक्ति में ले जाती हैं.
सलमान खान और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘हैलो ब्रदर’ का यह गाना जन्माष्टमी के माहौल को और रंगीन बना देता है. खास बात यह है कि इसे खुद सलमान खान ने अपनी आवाज दी थी, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया.
जन्माष्टमी सिर्फ भक्ति और आस्था का त्योहार नहीं है, बल्कि यह खुशियों और उत्साह का भी पर्व है. बॉलीवुड के ये गाने इस उत्सव में चार चांद लगा देते हैं और हर किसी को कृष्ण भक्ति में डुबो देते हैं. इस बार जन्माष्टमी 2025 पर आप भी इन गानों को अपनी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल करें और कान्हा के जन्मोत्सव का आनंद दोगुना करें.
Copyright © 2025 The Samachaar
