सोशल मीडिया सेंसेशन और यूट्यूबर अरमान मलिक एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक दोबारा मां बनने जा रही हैं. इस खुशखबरी की जानकारी खुद अरमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को दी है. मलिक फैमिली में इस समय जश्न का माहौल है और इस गुड न्यूज पर उनकी पहली पत्नी पायल मलिक भी बेहद खुश नजर आ रही हैं.
कृतिका की प्रेग्नेंसी की पुष्टि पायल मलिक ने भी की है. उन्होंने अपनी सौतन कृतिका के साथ कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. पायल ने इन तस्वीरों को कैप्शन दिया, “घर में खुशियां आने वाली हैं.” शेयर की गई फोटोज में पहली तस्वीर में कृतिका प्रेग्नेंसी किट दिखाती नजर आईं, दूसरी फोटो में टेस्ट किट का क्लोजअप था और तीसरी तस्वीर में पायल बेहद खुश होकर चियर करती दिखीं.
इन तस्वीरों में पायल गुलाबी कुर्ती में नजर आईं, जबकि कृतिका ने ब्लैक को-ऑर्ड सेट पहना हुआ था. तस्वीरों में दोनों की खुशी साफ झलक रही थी. खासतौर पर पायल के चेहरे पर “बड़ी मम्मी” बनने का उत्साह दिखा. फैंस ने इस पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाया, हालांकि कई लोग कंफ्यूज भी हो गए. वजह यह थी कि पोस्ट में साफ तौर पर यह नहीं बताया गया कि असल में प्रेग्नेंट कौन है, पायल या कृतिका. इसी वजह से कुछ लोगों ने इसे प्रैंक तक कह दिया.
View this post on Instagram
A post shared by Armaan Malik (@armaan__malik9)
पांचवीं बार पापा बनेंगे अरमान
बता दें कि अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ चंडीगढ़ में रहते हैं. वे एक जाने-माने यूट्यूबर हैं और अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. अरमान, पायल और कृतिका तीनों सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आ चुके हैं. अरमान और उनकी दोनों पत्नियों के साथ फैंस का रिश्ता काफी अनोखा है. जहां कई लोग उन्हें ट्रोल करते रहते हैं, वहीं इनके चाहने वालों की संख्या भी लाखों में है. फिलहाल अरमान पहले ही चार बच्चों के पिता हैं और अब पांचवीं बार पिता बनने वाले हैं.
मलिक फैमिली में खुशियों का माहौल
अरमान, कृतिका और पायल की तिकड़ी अक्सर सुर्खियों में रहती है. इस बार कृतिका की प्रेग्नेंसी ने पूरे परिवार को एक बार फिर से लाइमलाइट में ला दिया है. सोशल मीडिया पर लगातार इन्हें बधाइयों की बौछार मिल रही है.
Most Viewed
Viral
Copyright © 2025 The Samachaar
