हर साल की तरह इस साल भी नवंबर में दिल्ली और उत्तर भारत के कई शहरों में हवा इतनी खराब हो गई है कि सांस लेना मुश्किल हो गया है. हवा में प्रदूषक तत्वों का स्तर खतरनाक हो गया है, जिससे बच्चों और बड़ों दोनों के फेफड़ों और सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. ऐसे में अपने और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए कुछ खास डिवाइसेस का इस्तेमाल करना जरूरी हो गया है.
एयर प्यूरिफायर अब हर घर की जरूरत बनते जा रहे हैं आप कमरे के आकार और जरूरत के हिसाब से प्यूरिफायर चुन सकते हैं. यह PM2.5 पार्टिकल्स, धूल, धुआं और हानिकारक गैसों को फिल्टर कर साफ हवा देता है. बाजार में कई कंपनियों के अलग-अलग मॉडल मिल जाते हैं. आप अपनी जरूरत और बजट के अनुसार इनमें से कोई चुन सकते हैं.
कुछ लोगों को गले में छोटे लॉकेट जैसे डिवाइस पहने देखा होगा. इसे वीयरेबल एयर प्यूरिफिकेशन डिवाइस कहते हैं. यह आपके आसपास की हवा से प्रदूषण हटाकर उसे साफ कर देता है. अगर आप ज्यादातर समय घर के बाहर रहते हैं, तो यह पोर्टेबल डिवाइस बहुत काम का हो सकता है.
N95 या N99 मास्क का इस्तेमाल करके आप जहरीली हवा से खुद को बचा सकते हैं. ये मास्क वाल्व और एक्टिवेटेड कार्बन लेयर के साथ आते हैं. इनमें एयर फ्लो कंट्रोलर और रिप्लेसेबल फिल्टर भी मौजूद होते हैं. यह एक सस्ता और टिकाऊ विकल्प है, जो प्रदूषण से बचाने में मदद करता है.
सर्दियों में हवा में नमी की कमी भी परेशानी बन सकती है. ऐसे में ह्यूमीडिफायर का इस्तेमाल फायदेमंद होता है. यह हवा में नमी बनाए रखता है और सूखी त्वचा, गले और नाक की परेशानी को कम करता है. हालांकि यह प्रदूषण से बचाता नहीं है, लेकिन सर्दियों में आरामदेह वातावरण बनाने में मदद करता है.
Copyright © 2025 The Samachaar
