चेहरे की खूबसूरती बनाए रखने के लिए स्किनकेयर रूटीन जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है सही समय पर फेशियल करवाना. बहुत से लोग इसे सिर्फ किसी खास मौके पर चमक लाने का तरीका मानते हैं, लेकिन असल में फेशियल स्किन की गहराई तक सफाई करता है और लंबे समय तक हेल्दी ग्लो बनाए रखने में मदद करता है.
हर किसी की स्किन अलग होती है और मौसम का असर भी चेहरे पर साफ दिखाई देता है. ऐसे में फेशियल का चुनाव सोच-समझकर करना चाहिए. सही फेशियल न केवल स्किन को क्लीन करता है, बल्कि डेड सेल्स हटाने, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स कम करने और त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है.
गर्मियों के दौरान स्किन पर सबसे ज्यादा समस्या पसीना, ऑयल और गंदगी की होती है. इस मौसम में डीप क्लीनिंग और हाइड्रेशन देने वाले फेशियल करवाने चाहिए.
डिटॉक्सिफाइंग फेशियल चेहरे से जमा गंदगी हटाता है. फ्रूट बेस्ड फेशियल स्किन को हल्का और नॉन-ग्रीसी रखता है. एलोवेरा और ग्रीन टी फेशियल सूरज की किरणों से बचाते हैं और त्वचा को सुकून देते हैं.
ठंड के मौसम में त्वचा अक्सर ड्राई और बेजान हो जाती है. ऐसे में हाइड्रेशन देने वाले फेशियल सबसे ज्यादा असरदार रहते हैं.
बादाम तेल और हयालूरोनिक एसिड वाले फेशियल त्वचा में नमी भरते हैं. मॉइस्चराइजिंग फेशियल स्किन को लंबे समय तक सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाए रखते हैं. सर्दियों में गुनगुने पानी का इस्तेमाल और भारी क्रीम बेस्ड मॉइस्चराइजर फेशियल के असर को और बढ़ा देते हैं.
बारिश के मौसम में नमी और बैक्टीरिया के कारण पिंपल्स और ऑयलीनेस की समस्या बढ़ जाती है. इस दौरान ऐसे फेशियल बेहतर रहते हैं जो स्किन को प्यूरिफाई करें.
चारकोल या नीम बेस्ड फेशियल पोर्स को क्लीन करते हैं और ब्रेकआउट्स को कंट्रोल करते हैं. क्ले मास्क वाले फेशियल ऑयल बैलेंस करने में मदद करते हैं.
फेशियल करवाने के तुरंत बाद कुछ गलतियां असर को कम कर सकती हैं.
चेहरे पर 24 घंटे तक साबुन या फेसवॉश का उपयोग न करें. तेज धूप से बचें और सनस्क्रीन जरूर लगाएं. फेशियल के बाद तुरंत मेकअप न करें. स्किन को बार-बार हाथ न लगाएं और हल्के मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें.
Copyright © 2025 The Samachaar
