असम के दरांग जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से जुड़ी 6,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इसके साथ ही उन्होंने गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना की भी नींव रखी. इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर करारा हमला बोला और खुद को भगवान शिव का भक्त बताया.
सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनके लिए जनता ही असली भगवान है. उन्होंने कहा, ‘कोई मुझे कितनी भी गाली दे, मैं सारा जहर निगल जाता हूं. मेरे लिए जनता जनार्दन ही भगवान है. 140 करोड़ देशवासी ही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं, कोई और नहीं.’
उन्होंने यह भी कहा कि वह भगवान शिव के भक्त हैं और कठिन परिस्थितियों में भी देश की सेवा करते रहेंगे.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने असम के महान गायक और भारत रत्न भूपेन हजारिका का अपमान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार असम के ऐसे महान सपूतों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इसके अलावा उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का मकसद सिर्फ सत्ता पाना है जबकि भाजपा का लक्ष्य विकास और जनता की सेवा है.
प्रधानमंत्री ने हाल ही में बिहार में हुए एक विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने उनकी मां को गाली दी थी. उन्होंने कहा कि वह ऐसी गालियों को नजरअंदाज कर देश के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हैं. यह विवाद दरभंगा की वोटर अधिकार यात्रा से जुड़ा हुआ है, जिसमें शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था.
पीएम मोदी ने असम की आर्थिक प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि राज्य अब देश के सबसे तेजी से बढ़ते राज्यों में शामिल है. उन्होंने बताया कि असम की 13% की विकास दर यहां के लोगों की मेहनत और भाजपा सरकार की नीतियों का नतीजा है.
उन्होंने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी टीम के नेतृत्व में राज्य ने तेजी से बदलाव देखा है और जनता का व्यापक समर्थन हासिल किया है.
असम दौरे के दौरान पीएम मोदी ने न केवल बड़े पैमाने पर विकास परियोजनाओं की नींव रखी, बल्कि जनता से सीधे जुड़ने और विपक्ष पर प्रहार करने का भी मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की कि उनकी राजनीति का केंद्रबिंदु सत्ता नहीं, बल्कि जनता की सेवा और विकास है.