भारत के "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने आदमपुर और भुज एयरबेस पर हमले के झूठे दावे किए, लेकिन सच्चाई ज्यादा देर तक छुपी नहीं रह सकी। अंतरराष्ट्रीय इमेजरी एक्सपर्ट्स ने पाकिस्तान की पेश की गई तस्वीरों की सच्चाई उजागर कर दी। ये तस्वीरें युद्व से पहले की थीं और किसी भी हमले का कोई सबूत नहीं था। अपने ही झूठ में फंसे पाकिस्तान की पोल खुल गई है और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की किरकिरी हो रही है। अब दुनिया के सामने इस्लामाबाद की यह चालाकी एक विफल प्रोपेगेंडा के तौर पर देखी जा रही है।
दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत के दो अहम एयरबेस पर हमला किया। आदमपुर (पंजाब) और भुज (गुजरात)। पाकिस्तान का कहना था कि उसने आदमपुर एयरबेस पर हमला कर सुखोई-30 एमकेआई फाइटर जेट को नुकसान पहुंचाया और भुज में एस-400 मिसाइल सिस्टम का रडार तबाह कर दिया।
लेकिन इन दावों को झूठा और भ्रामक बताया गया है।
ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) विशेषज्ञ डेमियन साइमन ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने जो तस्वीरें सबूत के तौर पर पेश कीं, वो संघर्ष शुरू होने से पहले की हैं।
डेमियन ने एक्स (Twitter) पर बताया कि, आदमपुर एयरबेस की जो तस्वीर दिखाई गई है, वो मार्च 2025 की है, जबकि ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को शुरू हुआ था।
तस्वीर में जो जेट दिख रहा है वो सुखोई नहीं, मिग-29 है, और उस समय उसका इंजन टेस्ट चल रहा था। वहां जो काले निशान दिख रहे हैं, वो सामान्य धुआं है, कोई हमला नहीं।
भुज एयरबेस को लेकर पाकिस्तान ने कहा कि उसने वहां भारत का एस-400 रडार सिस्टम नष्ट कर दिया, लेकिन साइमन ने इसे भी गलत बताया।
उन्होंने बताया कि जो काले निशान पाकिस्तान "विनाश" बता रहा है, वो ऑयल के धब्बे हैं, और ये तस्वीर भी फरवरी 2025 की है यानी संघर्ष से पहले की।
भारत का ऑपरेशन सिंदूर एक जवाबी हमला था, जो 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला था। उस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें से ज़्यादातर पर्यटक थे।
7 मई से शुरू हुए इस ऑपरेशन में भारत ने पीओके और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला किया। दोनों देशों के बीच यह तनाव 4 दिन तक चला, और 10 मई को युद्धविराम समझौते के साथ खत्म हुआ।
यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो गई है कि पाकिस्तान झूठ और भ्रम फैलाकर अपनी राजनीति चला रहा है। अब यह समझना बाकी है कि उसे कब एहसास होगा—भारत से टकराने का मतलब खुद को बर्बाद करना है।
Copyright © 2025 The Samachaar
