Lakhpati Didi Yojana : भारत की महिलाएं अब सिर्फ घर तक सीमित नहीं रहीं. सरकार ने उनकी ताकत को पहचानते हुए उन्हें आर्थिक, सामाजिक और व्यावसायिक रूप से सशक्त करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं. इन्हीं प्रयासों में से एक है केंद्र सरकार की लखपति दीदी योजना, जिसका मकसद है- हर महिला को आत्मनिर्भर बनाना, हुनरमंद बनाना और उन्हें लाखों की कमाई वाला रास्ता देना. आइए जानते हैं, इस योजना में क्या हैं फायदे और कैसे करें आवेदन.
यह योजना खासतौर पर ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों की महिलाओं के लिए शुरू की गई है. इसका उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के जरिए आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें एक सशक्त उद्यमी के रूप में उभारना है. इस योजना से जुड़ने वाली महिलाओं को सरकार की ओर से जरूरी ट्रेनिंग, आर्थिक मदद और बाजार से जुड़ाव जैसी तमाम सुविधाएं मिलती हैं.
बिना गारंटी लोन की सुविधा: महिलाओं को सस्ती ब्याज दर पर बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाता है ताकि वे अपना छोटा कारोबार शुरू कर सकें.
स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग: योजना के तहत सिलाई, ब्यूटी पार्लर, पैकेजिंग, पशुपालन आदि क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाता है.
बाजार तक पहुंच: ट्रेनिंग के बाद महिलाओं के तैयार किए गए उत्पादों को मार्केट तक पहुंचाने में भी मदद मिलती है.
व्यक्तित्व और आत्मविश्वास में विकास: यह योजना न केवल आर्थिक रूप से सशक्त बनाती है, बल्कि महिलाओं को समाज में बराबरी की पहचान भी दिलाती है.
1. निकटतम महिला स्वयं सहायता समूह या ब्लॉक स्तर के केंद्र से संपर्क करें.
2. वहां से आवेदन फॉर्म लें और उसमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी व बिजनेस आइडिया भरें.
3. फॉर्म के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक जैसे जरूरी दस्तावेज लें.
4. फॉर्म जमा करने के बाद आपकी पात्रता की जांच होगी और प्रक्रिया शुरू होगी.
आवेदन स्वीकृत होने के बाद पूरी डिटेल सरकार के डिजिटल पोर्टल पर अपलोड की जाती है और लगभग 30 से 45 दिनों के भीतर आगे की कार्रवाई होती है.
लखपति दीदी योजना महज एक स्कीम नहीं, बल्कि महिलाओं के लिए एक नई शुरुआत का मौका है. यह योजना न केवल उनकी आमदनी बढ़ाने में मदद करती है, बल्कि उनके आत्मविश्वास और सामाजिक पहचान को भी मजबूती देती है.
Copyright © 2025 The Samachaar
