दिवाली का त्योहार पूरे देश में बड़े उत्साह और खुशियों के साथ मनाया जाता है. इस अवसर पर केंद्र और राज्य सरकारें नागरिकों के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराती हैं. इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली पर महिलाओं के लिए मुफ्त गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है. यह योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस दिवाली करीब 1.85 करोड़ महिलाओं को मुफ्त एलपीजी रिफिल दिया जाएगा. यह सुविधा मुख्य रूप से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए है, जो त्योहारों पर अतिरिक्त खर्च का दबाव महसूस करते हैं.
योजना के तहत साल में दो बार दिवाली और होली के मौके पर महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर मिलता है. इस बार भी यह सुविधा समय पर जारी रहेगी और महिलाओं को आर्थिक राहत प्रदान करेगी.
दिवाली पर फ्री गैस सिलेंडर पाने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है:
महिला का नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में रजिस्टर्ड होना चाहिए. लाभार्थी का परिवार बीपीएल लिस्ट में शामिल होना चाहिए. साथ में बीपीएल राशन कार्ड या गरीब रेखा प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक/खाता नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र और आधार कार्ड (ई-केवाईसी पूर्ण) होना अनिवार्य है.
बिना इन दस्तावेजों के योजना का लाभ नहीं लिया जा सकता.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की महिलाओं को त्योहारों के समय आर्थिक राहत देना और घर में रसोई गैस की सुविधा सुनिश्चित करना है. यह न केवल परिवारों के लिए मददगार है बल्कि महिलाओं को सशक्त बनाने में भी योगदान देता है.
उत्तर प्रदेश सरकार की यह पहल दिवाली पर गरीब और जरूरतमंद महिलाओं के लिए बड़ी राहत साबित होगी. अगर आप योजना का लाभ लेना चाहती हैं, तो जरूरी दस्तावेजों और रजिस्ट्रेशन की जांच पहले ही कर लें, ताकि त्योहार पर फ्री सिलेंडर मिलने में कोई बाधा न आए.
Copyright © 2025 The Samachaar
