Sleeper Vande Bharat Train: देश को शनिवार, 17 जनवरी 2025 को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया. यह ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी के बीच चलेगी और देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन है. इससे पहले देश में चल रही वंदे भारत ट्रेनें केवल सिटिंग डिब्बों वाली थीं.
मालदा टाउन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नई रेल सेवाओं से यात्रा और व्यापार आसान होगा. उन्होंने बताया, "आज से भारत में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत हो रही है. ये ट्रेन यात्रा को और आरामदायक बनाएगी.”
पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल को चार और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिली हैं:
न्यू जलपाईगुड़ी – नागरकोइल न्यू जलपाईगुड़ी – तिरुचिरापल्ली अलीपुरद्वार – बेंगलुरु अलीपुरद्वार – मुंबई
इन ट्रेनों से उत्तर बंगाल और दक्षिण-पश्चिम भारत के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी.
#WATCH | Malda, West Bengal: PM Narendra Modi flags off India’s first Vande Bharat Sleeper Train between Howrah and Guwahati (Kamakhya)
— ANI (@ANI) January 17, 2026
(Source: DD) pic.twitter.com/lQkE5g6gCa
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय रेल अब आधुनिक और आत्मनिर्भर हो रही है. अब भारत में रेल इंजन, डिब्बे और मेट्रो कोच बनते हैं. अमेरिका और यूरोप के मुकाबले भारत अब ज्यादा लोकोमोटिव्स बना रहा है और कई देशों को पैसेंजर और मेट्रो ट्रेन के कोच एक्सपोर्ट कर रहा है. इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है और नौजवानों को रोजगार मिलता है.
नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से यात्रा का समय 2.5 घंटे तक कम होगा. हावड़ा-गुवाहाटी मार्ग पर अब यात्रा का समय लगभग 15.5 घंटे होगा. ये ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है और यात्रियों को हवाई यात्रा जैसा आरामदायक अनुभव देगी.
स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का किराया किफायती रखा गया है:
थर्ड एसी (3AC): 2,299 रुपये सेकंड एसी (2AC): 2,970 रुपये फर्स्ट एसी (1AC): 3,640 रुपये
इस ट्रेन की शुरुआत से लंबी दूरी की यात्राओं में सुरक्षा, आराम और समय की बचत दोनों सुनिश्चित होगी.
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इन चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इनसे लंबी दूरी के किफायती और विश्वसनीय रेल संपर्क में सुधार होगा और यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव और बेहतर होगा.
Copyright © 2026 The Samachaar
