अहमदाबाद में 12 जून 2025 को बड़ा विमान हादसा हुआ जो पूरी दुनिया को झकझोंर कर रख दिया। इस हादसे में 242 यात्री सवार थे जिसमें से 241 लोगों की जान चली सिर्फ 1 शख्स बच गया जिसे किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है। बता दें कि भारत में कई विमान हादसे हो चुके हैं जिसमें से 9 सबसे बड़े हादसे हुए हैं ऐसे में सवाल ये हैं कि विमान हादसे को कैसे रोका जा सकता है?
आज हम आपको बताते हैं कि विमान हादसे को कैसे रोका जा सकता है? विमान हादसे को पूरी तरह से रोकना संभव नहीं है, लेकिन इन्हें कम करने के लिए कई जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं। तो आइए जानते हैं विमान हादसे रोकने के उपाय।
आधुनिक नेविगेशन, रडार, और एंटी-कोलिजन सिस्टम (TCAS) का यूज करके
ब्लैक बॉक्स डेटा और FDR (Flight Data Recorder) की लगातार निगरानी
जैसे कि ग्राउंड प्रोक्सिमिटी वार्निंग सिस्टम (GPWS) जो जमीन से टकराव से पहले अलर्ट जारी करता है।
सभी तरह की इमरजेंसी के लिए पायलट को तैयार करना
थकान से जूझ रहे पायलट और क्रू को उड़ान से हटानाहर 6 महीने या सालाना पायलट और क्रू की स्किल्स का रिव्यू
किसी भी यांत्रिक खराबी से पहले उसकी पहचान
इंटरनल और थर्ड-पार्टी सेफ्टी ऑडिट: एविएशन अथॉरिटी द्वारा समय-समय पर
विमान दुर्घटना को रोकने लिए पायलट की पर्याप्त ट्रेनिंग, नींद पूरी हो, सामायिक मेडिकल और कलपुर्जों का उड़ान पूर्व परीक्षण हो।
विमान हादसे को "शून्य" करना संभव नहीं, लेकिन लगातार सुधार, प्रशिक्षण, और तकनीकी निगरानी से इन्हें अत्यधिक कम किया जा सकता है। बता दें कि एविएशन एक ऐसा क्षेत्र है जहां एक छोटी सी गलती अपको भारी कीमत चुकना पड़ता है।
Copyright © 2025 The Samachaar
