दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा की सुविधा साल 2019 में शुरू हुई थी, जब आम आदमी पार्टी की सरकार थी और अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे. इस योजना ने महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाई. अब 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में भाजपा की वापसी हुई है और रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री बनी हैं. हालांकि फ्री बस यात्रा की सुविधा जारी रहेगी, लेकिन इसमें बड़ा बदलाव किया जा रहा है.
अब तक महिलाएं बस में यात्रा करते समय पिंक टिकट दिखाकर फ्री सफर कर पाती थीं. लेकिन नई व्यवस्था के तहत महिलाओं को ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ बनवाना होगा. यह कार्ड नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की तरह काम करेगा. एक बार यह कार्ड बनवाने के बाद महिलाएं बिना किसी टिकट के बस में फ्री यात्रा कर सकेंगी.
महिला की उम्र 12 साल या उससे अधिक होनी चाहिए. महिला दिल्ली की स्थायी निवासी होनी चाहिए. NCR में रहने वाली महिलाएं इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगी.
1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: महिलाएं DTC (दिल्ली परिवहन निगम) के पोर्टल पर जाकर रजिस्टर करें.
2. बैंक चयन और KYC: कार्ड बनाने के लिए बैंक का चयन करें और आधार के जरिए बैंक में KYC पूरी करें.
3. कार्ड की डिलीवरी: KYC पूरी होने के बाद सहेली स्मार्ट कार्ड घर के पते पर भेजा जाएगा.
कार्ड मिलने के बाद इसे DTC के Automatic Fare Collection System के जरिए एक्टिवेट करना होगा. इसके लिए जरूरी दस्तावेज होंगे:
आधार कार्ड
(दिल्ली का एड्रेस प्रूफ) निवास प्रमाण पत्र
पैन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
यह बदलाव महिलाओं की सुविधा बढ़ाने और सिस्टम को हाई-टेक बनाने की दिशा में बड़ा कदम है. अब यात्रा होगी और भी आसान, लेकिन सहेली स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा अनिवार्य. इसलिए अभी तक जिन लोगों ने इस कार्ड के लिए अप्लाय नहीं किया है वे तुरंत कर लें.
Copyright © 2025 The Samachaar
