Laughter Chef Season 2 Winner : कुकिंग शो का नाम सुनते ही दिमाग में रेसिपीज और किचन ट्रिक्स का ख्याल आता है. लेकिन कलर्स टीवी का शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ इस सोच को पूरी तरह बदल देता है. यहां सिर्फ खाना ही नहीं, बल्कि हंसी का भी भरपूर तड़का परोसा जाता है. पहले सीजन की अपार सफलता के बाद अब सीजन 2 ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया. फिनाले एपिसोड में तो मस्ती और खाने का ऐसा कॉम्बिनेशन देखने को मिला कि सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है.
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का खिताब एल्विश यादव और करण कुंद्रा की जोड़ी ने अपने नाम कर लिया है. फिनाले एपिसोड में दोनों ने न सिर्फ बेहतरीन कुकिंग स्किल्स दिखाईं, बल्कि कॉमेडी से भी माहौल बना दिया. वहीं, रनर-अप रहे अली गोनी और रीम शेख, जिन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया लेकिन जीत से बस एक कदम दूर रह गए.
इस सीजन में कई बड़े नामों ने शो में हिस्सा लिया. खासकर यूट्यूबर एल्विश यादव की एंट्री ने शो की पॉपुलैरिटी को आसमान तक पहुंचा दिया. उनके फैंस को यकीन था कि वे ट्रॉफी अपने नाम करेंगे. हालांकि, शो में उनकी कुकिंग को खूब सराहा गया, लेकिन ट्रॉफी उन्होंने अपने पार्टनर करण के साथ मिलकर जीती. इसके अलावा, रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य जैसी जोड़ी ने शो में ग्लैमर और कॉमेडी का नया तड़का डाला.
लाफ्टर शेफ्स 2 में ग्लैमर और एंटरटेनमेंट का धमाकेदार मिश्रण देखने को मिला. इस सीजन में ये जोड़ीदार शामिल थे –
अली गोनी और रीम शेख
करण कुंद्रा और एल्विश यादव
रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य
अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक
निया शर्मा और सुदेश लहरी.
शुरुआत में मनारा चोपड़ा और अब्दू रोजिक भी शो का हिस्सा थे, लेकिन बाद में बाहर हो गए. उनकी जगह पर रीम शेख और निया शर्मा की री-एंट्री हुई, जो पहले सीजन में भी नजर आ चुकी थीं.
लाफ्टर शेफ्स 2 ने यह साबित कर दिया कि टीवी पर अब सिर्फ रेसिपीज नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट की भी डिमांड है. ऐसे में यह शो कुकिंग रियलिटी शोज के लिए एक नया बेंचमार्क सेट कर चुका है. अब फैंस को इंतजार है कि सीजन 3 में कौन धमाल मचाएगा!
Copyright © 2025 The Samachaar
