हैदराबाद के नामपल्ली मार्केट इलाके में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक बच्चा क्रिकेट खेलते वक्त गेंद लेने के लिए एक पुराने और बंद पड़े मकान में दाखिल हुआ और वहां उसे एक कंकाल दिखाई दिया. मकान वर्षों से बंद था और अब जाकर उस रहस्य से पर्दा उठा, जो 2015 से दफन था.
पुलिस के मुताबिक, यह कंकाल एक ऐसे अधेड़ व्यक्ति का हो सकता है जो 2015 से उसी मकान में अकेले रह रहा था और पिछले कई सालों से किसी ने उसकी खबर नहीं ली. घटनास्थल से एक बंद पड़ा मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है जिसमें 80 से अधिक मिस्ड कॉल्स दर्ज थीं.
नामपल्ली बाजार के पास खेलते बच्चों में से एक लड़का जब बॉल ढूंढता हुआ एक जर्जर और बंद मकान में दाखिल हुआ, तो उसे अंदर मानव कंकाल जैसी आकृति दिखी. डर के मारे उसने तुरंत पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी.
हबीबनगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बंद दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई. जांच में पता चला कि कंकाल मकान की रसोई में पड़ा था. पास में एक बंद मोबाइल फोन भी मिला, जिसे चालू करने पर उसमें 80 से ज्यादा मिस्ड कॉल्स और कई कॉन्टैक्ट्स की जानकारी मिली.
पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि मृतक एक अधेड़ उम्र का अविवाहित व्यक्ति था जो 2015 से वहां अकेले रह रहा था. उसके परिवारवालों ने बताया कि उन्होंने सालों पहले संपर्क खो दिया था और सोचा था कि वह कहीं और शिफ्ट हो गया होगा. किसी तरह की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई गई थी.
पुलिस अधिकारी ने बताया, “यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी मृत्यु कब और कैसे हुई. शुरुआती तौर पर मामला प्राकृतिक मौत का लग रहा है, लेकिन असली वजह फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी. फिलहाल शव को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया गया है.
Copyright © 2025 The Samachaar
