Bihar चुनाव 2025: AAP ने जारी की पहली उम्मीदवारों की सूची, 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का एलान!

Bihar Assembly Election 2025छ आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पहली सूची जारी की. पार्टी सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. जानें उम्मीदवारों की पूरी सूची.

feature

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. सोमवार को स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के बिहार प्रभारी अजेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने 11 उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक किए. इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि पार्टी सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी.

केजरीवाल का बिहार मॉडल

AAP के नेताओं ने बताया कि पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा तैयार मॉडल के आधार पर चुनाव में उतर रही है, जो दो अन्य राज्यों में पहले ही लागू हो चुका है. बिहार में पार्टी मुख्य रूप से पलायन, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी. नेताओं ने जोर देकर कहा कि पार्टी युवाओं और आम जनता की समस्याओं को चुनाव में प्रमुखता से उठाएगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी पहली सूची में उम्मीदवारों के नाम और उनके विधानसभा क्षेत्र इस प्रकार हैं:

1. डॉ. मीरा सिंह - बेगूसराय (बेगूसराय)

2. योगी चौपाल - कुशेश्वरस्थान (दरभंगा)

3. अमित कुमार सिंह - तरैया (सारण)

4. भानु भारतीय - कसबा (पूर्णिया)

5. शुभदा यादव - बेनीपट्टी (मधुबनी)

6. अरुण कुमार रजक - फुलवारीशरीफ (पटना)

7. डॉ. पंकज कुमार - बांकीपुर (पटना)

8. अशरफ आलम - किशनगंज (किशनगंज)

9. अखिलेश नारायण ठाकुर - परिहार (सीतामढ़ी)

10. अशोक कुमार सिंह - गोविंदगंज (मोतिहारी)

11. पूर्व कैप्टन धर्मराज सिंह - बक्सर (बक्सर)

AAP नेताओं का बयान

AAP नेताओं ने यह भी कहा कि बिहार में पार्टी की रणनीति शहर और गांव दोनों क्षेत्रों में मजबूत संगठन बनाने की होगी, ताकि हर विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों का प्रभावी प्रचार-प्रसार किया जा सके. पार्टी का यह प्रयास यह दर्शाता है कि वे राजनीति में बदलाव और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के अपने एजेंडे को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं.

विश्लेषकों का मानना है कि AAP की यह पहल बिहार की राजनीति में नया आयाम जोड़ सकती है. पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार वह सभी सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी और जनता के बीच सीधे संवाद के जरिए अपना संदेश पहुंचाएगी.

इस प्रकार, आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को तेज करते हुए पहली सूची जारी कर दी है, जिससे राज्य की सियासी हलचल और भी बढ़ गई है.