Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद शहर में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट पर आज एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। एयर इंडिया की फ्लाइट जो लंदन के लिए रवाना हो रही थी, वह टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद आग के गोले में बदल गई।
जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, कुछ ही सेकंड में वह नीचे की ओर झुकने लगा। देखने वालों का कहना है कि टेकऑफ के तुरंत बाद ही ऐसा लगा जैसे प्लेन लैंडिंग की तैयारी में हो। लेकिन तभी वह जमीन से टकरा गया और भयानक धमाके के साथ उसमें आग लग गई।
#WATCH | Air India plane crashes in Ahmedabad; Thick smoke and dust emerge as an impact of the plane crash pic.twitter.com/JLPApIfPnU
— ANI (@ANI) June 12, 2025
ये पूरा हादसा कुछ ही सेकंड में हो गया। प्लेन जमीन से टकराया और तुरंत ही उसमें आग लग गई। कुछ ही पलों में पूरा विमान जलकर खाक हो गया। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए।
फिलहाल घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और राहत बचाव दल काम कर रहे हैं। हादसे की जांच शुरू हो चुकी है और एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की। उन्होंने कहा कि वे खुद अहमदाबाद जाकर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि हादसे में प्रभावित लोगों को हर जरूरी मदद दी जाए।
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी कि वे अहमदाबाद जा रहे हैं और राहत कार्यों की निगरानी करेंगे। प्रधानमंत्री ने उन्हें निर्देश दिया है कि वे सभी जरूरी मदद तुरंत पहुंचाएं और स्थिति की लगातार जानकारी देते रहें। सभी एजेंसियां अलर्ट पर हैं और मिलकर काम कर रही हैं।
एयर इंडिया ने बताया कि यह फ्लाइट दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से रवाना हुई थी। इसमें कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यात्रियों के परिवारों को जानकारी देने के लिए एयर इंडिया ने एक हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 भी जारी कर दिया है।
Copyright © 2025 The Samachaar
