Social Media पर Viral 'भाभी' की हत्या, आतंकी डल्ला ने अश्लील कंटेंट पर धमकी दी थी; इस हाल में मिला शव

पंजाब के बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित आदर्श मेडिकल यूनिवर्सिटी के पार्किंग एरिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. देर रात एक कार में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर की लाश मिलने से हड़कंप मच गया.

  • Sagar
  • 12 Jun 2025 01:56 PM
feature

पंजाब के बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित आदर्श मेडिकल यूनिवर्सिटी के पार्किंग एरिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. देर रात एक कार में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर की लाश मिलने से हड़कंप मच गया.

कार से तेज दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की, तो कार की पिछली सीट पर एक महिला का शव सड़ी हुई अवस्था में मिला. शुरू में शव की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन बाद में पता चला कि वह महिला लुधियाना निवासी कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर है, जिसकी उम्र लगभग 30 साल थी.

पुलिस के अनुसार, कमल कौर ने 9 जून को अपने परिवार को बताया था कि वह एक प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा लेने के लिए बठिंडा जा रही है. इसके बाद से उसका कोई संपर्क नहीं हो सका. कमल कौर एक जानी-मानी इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर थीं और उनके करीब 3.83 लाख फॉलोअर्स थे.

सीसीटीवी फुटेज से मामले में नया मोड़ आ गया है. फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति को उसी कार को चलाते हुए देखा गया है, जिसमें बाद में कमल कौर की लाश मिली. वह व्यक्ति कार पार्किंग में खड़ी करता है और फिर पैदल वहां से निकल जाता है.

बठिंडा के एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया

हमें सूचना मिली थी कि आदर्श अस्पताल की पार्किंग में एक कार लंबे समय से खड़ी है और उसमें से बदबू आ रही है. जांच करने पर एक महिला की लाश कार की पिछली सीट पर मिली. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और संदिग्ध की तलाश और मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। परिवार के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.