khan Sir Wife: पटना की सियासत और शिक्षा जगत में उस दिन भूचाल आ गया, जब Khan Sir ने अपनी शादी की बड़ी-बवाल पार्टी फेंकी. जी हां! सोमवार को पटना के एक फाइव-स्टार होटल में खान सर का शाही रिसेप्शन हुआ, और इसी के साथ पहली बार उनकी दुल्हन AS खान भी सबके सामने आईं. पर सबसे बड़ी बमबारी हुई जब तेजस्वी यादव पहुंचे और दोनों के बीच की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया.
"क्या हुआ, ब्याह कब हुआ?" – तेजस्वी का सवाल था, Khan Sir भी ठहरे जवाबी बम, "Model तो आपका ही था सर... चुपचाप से शादी कर लो, बाद में बताओ. बस 12-13 लोग थे... हमने सोचा कॉपी किसका करें, तो आपका ही कर लिया! पूरा खानदान भी पहली बार पब्लिक में दिखा, और रिसेप्शन में धमाल ही मच गया!
तेजस्वी जी के फैन हैं ख़ान सर।#khansir pic.twitter.com/5bTseusP8P
— Alok Chikku (@AlokChikku) June 2, 2025
यही तेजस्वी यादव थे जिन्होंने 2021 में रैचल गोडिन्हो से दिल्ली के फार्महाउस में छुपकर शादी की थी. 50 लोग बुलाए थे, मीडिया दूर रखा था, और बाद में बोले थे – 'बड़ा फंक्शन करेंगे तो भाई तेज प्रताप जैसा हंगामा हो जाएगा!'
Khan Sir ने भी अपनी शादी की खबर सबसे पहले अपनी क्लास में बच्चों को दी थी- "India-Pakistan बॉर्डर पर टेंशन था, तो हमने शादी सिंपल रखी. पर आप लोग पहले जान गए!" अब रिसेप्शन में कहर मचा – Sabri Brothers का लाइव शो, Alakh Pandey (Physics Wallah), Neetu Ma’am, बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान, डिप्टी CM सम्राट चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, और तेजस्वी यादव से लेकर पूर्व मंत्री मुकेश साहनी तक – सब पहुंचे थे.
Copyright © 2025 The Samachaar
