हरियाणवी सिनेमा और म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम उत्तर कुमार इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में एक हरियाणवी एक्ट्रेस ने उन पर यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वहीं खबरे थी कि पुलिस कस्टडी के दौरान उनकी बॉडी में जहर पाया गया और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस जानकारी को खुद उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार सुबह-सुबह कुमार को अमरोहा स्थित उनके फार्महाउस से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. हालांकि, गाजियाबाद जाते समय उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की शिकायत की और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें 24 घंटे से ज्यादा समय तक निगरानी में रखा गया. मंगलवार सुबह 11 बजे उन्हें छुट्टी दे दी गई और तुरंत अदालत ले जाया गया. कुमार व्हीलचेयर पर अस्पताल के गेट पर पहुंचे और फिर पुलिस वाहन की बजाय एक निजी कार से अदालत गए. मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
उत्तर कुमार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के बेहता हाजीपुर गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन से पढ़ाई की है. उत्तर कुमार सिर्फ गायक ही नहीं, बल्कि एक्टर, राइटर और डायरेक्टर भी हैं. उन्हें हरियाणवी सिनेमा में पहचान साल 2004 में आई सुपरहिट फिल्म ‘धाकड़ छोरा’ से मिली थी. इस फिल्म ने उन्हें घर-घर तक मशहूर कर दिया और वो युवाओं के बीच आइकॉन बन गए.
उत्तर कुमार ने ‘बेधड़क’, ‘बावली’ और ‘करुणा’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. इसके अलावा उन्होंने सिंगिंग के जरिए भी बड़ा नाम कमाया. उनके गाने ‘मेरे दिल में कर गया घायल’, ‘उठी-उठी’, ‘सबते सोहनी’ और ‘तारीफ’ दर्शकों को बेहद पसंद आए. एक्टिंग और सिंगिंग के बाद उन्होंने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया और ‘खटारा’ व ‘कंवर साहब’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया.
जून 2025 में एक हरियाणवी एक्ट्रेस ने उत्तर कुमार पर दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था. मामले की जांच के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इसके बाद अचानक उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी सामने आई कि पुलिस कस्टडी में उनकी बॉडी में जहर मिला है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया हैं.
Copyright © 2025 The Samachaar
