Bollywood Singer Udit Narayan Fees: उदित नारायण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर्स में से एक हैं. उनके गाने हर उम्र के लोगों को पसंद आते हैं. सिंगर की तुलना अक्सर किशोर कुमार, मोहम्मद रफी और एस पी बालासुब्रमण्यम जैसे महान गायकों से की जाती है.
हाल ही में उदित नारायण ने अपना 70वां जन्मदिन मनाया. इस उम्र में भी वे एक्टिव हैं और कई कॉन्सर्ट्स में लोगों का मन मोहते हैं. उनकी आवाज में एक अलग ही जादू है जो सुनने वालों को बहुत भाता है.
उदित नारायण ने अपने लंबे करियर में कई फिल्मफेयर और नेशनल अवॉर्ड्स जीते हैं. भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री और पद्म भूषण जैसे बड़े सम्मान भी दिए हैं.
हालांकि उनकी फीस अलग-अलग इवेंट और शो के हिसाब से बदलती रहती है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार वे एक इवेंट में परफॉर्म करने के लिए 22 से 30 लाख रुपए तक लेते हैं. ये फीस इवेंट के प्रकार, स्थान और लोकप्रियता पर भी निर्भर करती है.
अगर गाने रिकॉर्ड करने की बात करें, तो उदित नारायण एक गाने के लिए लाखों रुपए की फीस लेते हैं. यही कारण है कि वे देश के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सिंगर्स में से एक माने जाते हैं.
उदित नारायण की कुल संपत्ति लगभग 150 करोड़ रुपए बताई जाती है.
उदित नारायण ने कई हिट गाने दिए हैं. कुछ चर्चित गानों में शामिल हैं:
पापा कहते हैं
परदेसी
मेरा मन
मितवा
ओ रे छोरी
धनक तक चल साथ चल
धागेतोड़ लाऊं
उड़ जा काले कावां
आए हो मेरी जिंदगी में
मेला दिलों का आता है
ढोलना
उदित नारायण की आवाज ने भारतीय संगीत को एक नया आयाम दिया है और वे आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं. आज भी जब लोग उन्हें सुनते हैं तो वे उन्हें लूप में सुनना पसंद करते हैं-
Copyright © 2025 The Samachaar
