नया साल आते ही लोग कुछ नया करने, खुद को तरोताजा करने और परिवार–दोस्तों के साथ समय बिताने का प्लान बनाने लगते हैं. सालभर की भागदौड़ और तनाव के बाद छोटी-सी ट्रिप मन को शांत करने का अच्छा मौका देती है. 2–3 दिन की ऐसी यात्राएं ठंडे पहाड़ों, बर्फ से ढकी जगहों या फिर हरियाली वाले प्राकृतिक स्थलों पर की जाती हैं. लेकिन एक अच्छी और बिना परेशानी वाली ट्रिप के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
न्यू ईयर के समय ट्रेनों, फ्लाइट्स और होटलों में भारी भीड़ रहती है. ऐसे में अगर पहले से बुकिंग न की जाए, तो या तो जगह नहीं मिलती या काफी महंगा पड़ जाता है. जगह तय करने के बाद 2–3 हफ्ते पहले टिकट और होटल बुक कर लें. इससे अंतिम समय पर भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी और आराम से उचित कीमत पर सब मिल जाएगा.
सर्दियों में हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर में सबसे ज्यादा भीड़ रहती है. अगर ठंड जल्दी लगती है या सर्दी–जुकाम की समस्या रहती है, तो बहुत ठंडे इलाकों से बचें. भीड़ से दूर शांत जगह चाहते हैं तो कम फेमस लेकिन खूबसूरत स्थान चुनें.
ऑनलाइन फोटो देखकर कई लोग गलत होटल बुक कर लेते हैं. बुकिंग से पहले रिव्यू, रेटिंग और यूजर कमेंट अवश्य पढ़ें. इससे साफ-सफाई, सुरक्षा, स्टाफ और आसपास की सुविधाओं का पता चलता है.
किसी भी नई जगह पर घूमने जाएं तो स्थानीय नियमों और संस्कृति का सम्मान जरूरी है. वहां की साफ-सफाई का ध्यान रखें. स्थानीय लोगों से बहस न करें और उनके प्रति विनम्र रहें. जिम्मेदार टूरिस्ट बनें ताकि आपका अनुभव अच्छा रहे.
ट्रिप का पूरा मजा तभी आता है जब खर्च कंट्रोल में रहे. होटल, ट्रांसपोर्ट, खाने, टिकट, शॉपिंग और इमरजेंसी फंड का अनुमान पहले ही बना लें. बजट प्लान होने से अनावश्यक खर्च नहीं होते और मन शांत रहता है.
गंतव्य के मौसम को समझकर सामान पैक करें. गर्म कपड़े, दवाइयां (उल्टी, दस्त, सिरदर्द, बॉडी पेन), टॉर्च और पावर बैंक रखें. अपने नियमित उपयोग की दवाएं साथ रखना न भूलें. थोड़े अतिरिक्त नकद पैसे रखें क्योंकि कई जगह ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं होती.
Copyright © 2025 The Samachaar
