बॉलीवुड में कई ऐसी अदाकाराएं हैं जिन्होंने बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक अपनी छाप छोड़ी है. इनमें से एक नाम है सुष्मिता सेन. 29 साल पहले बॉलीवुड में कदम रखने वाली सुष्मिता ने न सिर्फ फिल्मों में बल्कि वेब सीरीज में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. उनकी जिंदगी और करियर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उनके टैलेंट ने उन्हें हमेशा आगे बढ़ाया.
सुष्मिता सेन ने 1994 में भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनने का गौरव हासिल किया. यह उनके जीवन का सबसे बड़ा मोड़ था. मिस यूनिवर्स बनने के बाद उन्हें बॉलीवुड में कई ऑफर्स मिलने लगे. उनके करियर की शुरुआत महेश भट्ट की फिल्म ‘दस्तक’ (1996) से हुई.
सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि सेट पर उन्हें किस तरह फटकार का सामना करना पड़ा. एक्टिंग के बारे में बिल्कुल अनजान सुष्मिता पहले दिन ही शूटिंग में कठिनाई महसूस कर रही थीं. एक ही शॉट कई बार रीटेक किया जा रहा था, लेकिन उन्हें सही तरीके से अभिनय करना मुश्किल लग रहा था.
महेश भट्ट का पारा चढ़ गया और उन्होंने सुष्मिता को सेट पर ही डांट दिया. इस डांट ने सुष्मिता को बहुत भावुक कर दिया और वह रो पड़ीं. यह अनुभव उनके लिए कठिन था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और आगे बढ़ती रहीं.
सुष्मिता सेन ने अपने करियर में 29 सालों तक कई यादगार फिल्में की हैं. उनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं:
चिंगारी मैं हूं ना मैंने प्यार क्यों किया बीवी नंबर 1 सिर्फ तुम जिंदगी रॉक्स आंखें नो प्रॉब्लम जोर आगाज मैं ऐसा ही हूं दूल्हा मिल गया पैसा वसूल
इन फिल्मों में सुष्मिता ने अलग-अलग तरह के किरदार निभाए और दर्शकों का दिल जीता.
सुष्मिता सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं रहीं. उन्होंने वेब सीरीज में भी अपना नाम बनाया. उनकी कुछ प्रमुख वेब सीरीज हैं: आर्या, ताली. इन सीरीज में उनके अभिनय को खूब सराहा गया और दर्शकों ने उन्हें नए रूप में देखा.
Copyright © 2025 The Samachaar
