बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह है उनकी यादों से जुड़ी एक खास पोस्ट- नाट ए रेड कार्पेट अपीरियंस नाट आ फिल्म प्रमोशन. हाल ही में प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर 2013 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'राम-लीला' के गाने 'राम चाहे लीला' से जुड़ा एक थ्रोबैक पोस्ट शेयर किया, जिसने इंडस्ट्री और उनके फैंस के बीच हलचल मचा दी है. इस पोस्ट ने न सिर्फ बीते दौर की यादें ताजा की हैं, बल्कि उनके कमबैक की अटकलों को भी हवा दी है.
प्रियंका ने अपने पोस्ट में बताया कि जब भंसाली ने उन्हें यह गाना ऑफर किया था, तो उन्होंने काफी सोच-विचार किया था. लेकिन भंसाली की कलात्मक सोच, विजन और म्यूजिक के प्रति जुनून ने उन्हें हां कहने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने बताया कि कोरियोग्राफर विष्णु देवा के साथ वह लंच ब्रेक्स में भी रिहर्सल करती थीं, ताकि हर स्टेप परफेक्ट हो. इसके साथ ही उन्होंने सिनेमैटोग्राफर रवि वर्मन की भी खूब तारीफ की, जिन्होंने इस गाने को पर्दे पर जादुई बना दिया.
अब बात उस खबर की जो सबका ध्यान खींच रही है. सूत्रों के अनुसार, यह थ्रोबैक पोस्ट सिर्फ एक भावनात्मक शेयर नहीं, बल्कि एक संकेत हो सकता है कि प्रियंका संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आ सकती हैं. माना जा रहा है कि प्रियंका या तो एक स्पेशल डांस नंबर में दिखाई देंगी या फिर कैमियो अपीयरेंस में कोई खास किरदार निभा सकती हैं.
'लव एंड वॉर' पहले ही काफी चर्चा बटोर रही है क्योंकि फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में हैं. शूटिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म को 2026 में बड़े स्केल पर रिलीज किया जाएगा. बताया जा रहा है कि फिल्म में रणबीर और विक्की के बीच एक जबरदस्त फेस-ऑफ सीन भी होगा, जो इंडियन सिनेमा के आइकॉनिक मोमेंट्स में गिना जा सकता है.
फिलहाल प्रियंका या भंसाली की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन फैंस को पूरी उम्मीद है कि देसी गर्ल एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी चमक बिखेरेंगी—और वो भी उसी निर्देशक के साथ, जिसने उन्हें ‘राम चाहे लीला’ जैसे हिट गाने से एक यादगार पहचान दी थी. क्या प्रियंका की वापसी बॉलीवुड के लिए एक नया मोड़ साबित होगी? अब सबकी निगाहें हैं बस एक कन्फर्मेशन पर.
Copyright © 2025 The Samachaar
